Bihar BSPHCL Vacancy 2024 Apply Online For 2610 Post

Bihar State Power Holding Company Limited (BSPHCL)

Bihar BSPHCL Technical Grade III and Other Various Post 2024 Online Form

Bihar BSPHCL Technical Grade III And Other Various Post 2024

प्रिय उम्मीदवार, बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने बिहार भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बीएसपीएचसीएल ने टेक्निकल ग्रेड 3, जूनियर अकाउंट क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया है | सभी पात्र उम्मीदवार जो बिहार बीएसपीएचसीएल टेक्निकल ग्रेड 3 और अन्य विभिन्न पद भर्ती 2024 में रूचि रखते है और बिहार की इस भर्ती में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 20 जून 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 19 जुलाई 2024 अंतिम तिथि तक Bihar BSPHCL Vacancy 2024 Apply Online For 2610 Post के लिए नीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे– रिक्त पद,अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार बिहार बीएसपीएचसीएल भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट http://www.bsphcl.co.in/ पर जाकर BSPHCL Technical Grade 2 and Other Various Post  भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Bihar BSPHCL

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 20 जून 2024
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 19 जुलाई 2024
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि– 19 जुलाई 2024

Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि – अधिसूचना अनुसार अधिसूचित |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

बिहार बीएसपीएचसीएल टेक्निकल ग्रेड 3 और अन्य विभिन्न पद भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्न अनुसार |                                                                             

  • सामान्य / बीसी / ईबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  – 1500/- भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 375/- भुगतान करना होगा |

परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

बिहार बीएसपीएचसीएल टेक्निकल ग्रेड 3 और अन्य विभिन्न पद परीक्षा भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा निम्नानुसार –

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष ( तकनीशियन ग्रेड III और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए )
  • न्यूनतम आयु – 21 वर्ष ( अन्य पदों के लिए )
  • अधिकतम आयु – 37 वर्ष

बिहार राज्य पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ग्रेड 3 और अन्य विभिन्न पद भर्ती 2024 आयु में छूट नियमानुसार लागू होगी |

Bihar BSPHCL Recruitment 2024 Post Name | बिहार बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 पद का नाम

  • Technical Grade III / तकनीकी ग्रेड III
  • Junior Account Clerk / जूनियर अकाउंट क्लर्क
  • Correspondence Clerk / पत्राचार क्लर्क
  • Store Assistant / स्टोर सहायक
  • Junior Electrical Engineer JEE GTO / जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई जीटीओ
  • Assistant Executive Engineer (GTO) / सहायक कार्यकारी अभियंता (जीटीओ)

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

बिहार राज्य पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) परीक्षा भर्ती 2024 में कुल 2610 पद है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

Bihar BSPHCL Recruitment 2024 Category Wise Post | बिहार बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 श्रेणी अनुसार पद

Post NameGeneralEWSSCSTEBCBCTotal
Technical Grade III500200400405003602000
Junior Account Clerk703062078055300
Correspondence Clerk381530033727150
Store Assistant20081602201480
Junior Electrical Engineer JEE GTO0041202121040
Assistant Executive Engineer (GTO)2504002020740

Bihar BSPHCL Recruitment 2024 Eligibility Details | बिहार बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 पात्रता विवरण

Post NameEligibility
Technical Grade IIIभारत में कसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण तथा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 वर्षीय आईटीआई प्रमाण पत्र |
Junior Account Clerkभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक डिग्री या बी.कॉम |
Correspondence Clerkभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री |
Store Assistant
Junior Electrical Engineer JEE GTOभारत में कसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा |
Assistant Executive Engineer (GTO)भारत में कसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/बी.टेक डिग्री | जनरल 60% अंक , बीसी/ईबीसी 55% अंक के साथ | एससी / एसटी 50% अंक के साथ |

Bihar BSPHCL Recruitment 2024 Exam Pattern | बिहार बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 परीक्षा पैटर्न

बिहार BSPHCL कंप्यूटर आधारित परीक्षा CBT में 105 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगें | और प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक होगा, यानि सीबीटी परीक्षा कुल 105 अंकों की होगी |

परीक्षा पैटर्न नीचे तालिका में देख सकते है –

SubjectNo. of QuestionsTotal Marks
General English0505
Basic Knowledge of Computer1010
General Hindi1010
Logical Reasoning1010
General Knowledge1010
Technical Paper as Per Final Year Syllabus of ITI in Electrician Trade6060
Total105105

Bihar BSPHCL Recruitment 2024 Selection Process | बिहार बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

BSPHCL भर्ती 2024 के तहत विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट या GATE परीक्षा स्कोर (पदों के अनुसार लागू) के आधार पर किया जायेगा | सहायक कार्यकारी अभियंता (GTO) के पदों के लिए, उम्मीदवारों का चयन वैध GATE स्कोर के आधार पर किया जाएगा |

Bihar BSPHCL Recruitment 2024 Selection Process  
Name Of PostMode Of Selection
Technical Grade IIIComputer-Based Test
Store AssistantComputer-Based Test
Correspondence ClerkComputer-Based Test
Junior Account ClerkComputer-Based Test
Junior Electrical Engineer (GTO)Computer-Based Test
Assistant Executive Engineer (GTO)GATE Exam Score

How To Apply Bihar BSPHCL Recruitment 2024 Online Form | बिहार बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 आवेदन फॉर्म कैसे भरें

Bihar BSPHCL Technical Grade III and Other Various Post Recruitment 2024 भर्ती Notification में ऑनलाइन आवेदन बिहार बीएसपीएचसीएल भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |

  • सबसे पहले उम्मीदवार को बिहार बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 की अधिकारिक वेबसाइट http://www.bsphcl.co.in/  पर जाना है |
  • यहाँ पर दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें |
  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (Register) बटन पर क्लिक करना होगा |
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link | ऑनलाइन आवेदनमहत्वपूर्ण लिंक

Bihar BSPHCL Technical Recruitment 2024 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Bihar BSPHCL Technical Recruitment 2024 Official Notification – 01/2024 | 02/2024 | 03/2024 | 03/2024 | 05/2024

Bihar BSPHCL Technical Recruitment 2024 Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Find More Latest Jobs

SSC MTS Recruitment 2024 Apply Online For 8326 Post

SSC CGL Vacancy 2024 Apply Online For 17727 Post

UPSSSC Junior Engineer JE Civil Recruitment 2024 Online Form

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *