Jharkhand JSSC Diploma Level Vacancy 2023

Jharkhand Staff Selection Commission (UPPSC)

Jharkhand JSSC Diploma Level Recruitment 2023 Notification

प्रिय उम्मीदवार, झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 भर्ती विज्ञापन जारी किया है | सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर  है | सभी पात्र उम्मीदवार जो झारखण्ड JSSC के विभिन्न पद भर्ती में रूचि रखते है और JSSC भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है |  वे सभी उम्मीदवार 13 जून 2023 से आवेदन प्रर्किया में शामिल हो सकते है और 11 जुलाई 2023 तक Jharkhand JSSC Diploma Level Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |  

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार JSSC की अधिकारिक वेबसाइट  https://jssc.nic.in/ पर जाकर झारखण्ड जेएसएससी विभिन्न पद भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Jharkhand JSSC

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 13 जून 2023
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 11 जुलाई 2023
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 13 जुलाई 2023
  • फोटो / ह्स्ताक्षर अपलोड अंतिम त्तिथि     –  15 जुलाई 2023
  • त्रुटी सुधार  – 17 – 19 जुलाई 2023    

Exams Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि – अनुसूची अनुसार
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ दिन पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

  • जनरल / ओबीसी / ई डब्ल्यू एस – 100/- रूपए देय होगा |
  • एससी / एसटी / के लिए आवेदन शुल्क – 50/- रूपए देय होगा |

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है |  

Age Limit | आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष | (पद अनुसार)
  • अधिकतम आयु : 35 वर्ष | (पद अनुसार)

 झारखण्ड JSSC डिप्लोमा लेवल विभिन्न पद भर्ती 2023 नियम अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट |

Number Of Total Post | कुल पदों की संख्या

झारखण्ड JSSC डिप्लोमा लेवल विभिन्न पद भर्ती 2023 में कुल 1551 पद है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

Jharkhand JSSC Diploma Level 2023 Vacancy Details

Post NameNo. Of Vacancy
कनिष्ठ अभियंता यांत्रिकी26
कनिष्ठ अभियंता सिविल223
कनिष्ठ अभियंता इलेक्ट्रिक46
कनिष्ठ अभियंता नागरिक शहरी विकास एवं आवास विभाग188
कनिष्ठ अभियंता यांत्रिक शहरी विकास एवं आवास विभाग51
कनिष्ठ अभियंता नागरिक जल संसाधन विभाग400
कनिष्ठ अभियंता यांत्रिक जल संसाधन विभाग30
कनिष्ठ अभियंता सिविल पथ निर्माण विभाग457
कनिष्ठ अभियंता कृषि11
कनिष्ठ अभियंता विद्युत विद्युत विभाग04
स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर55
पाइप लाइन इंस्पेक्टर16
मोटर वहां निरीक्षक44

Jharkhand JSSC Diploma Level 2023 Vacancy Qualification

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित पोस्ट / ट्रेड में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा |
  • अन्य राज्य के उम्मीदवार भी पात्र |
  • इलेक्ट्रिकल ट्रेड में डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट |
  • प्लंबिंग ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट |
  • LMV ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा |

Selection Process | चयन प्रक्रिया

झारखण्ड डिप्लोमा स्तर की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित काह्रण शामिल है |

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT)
  • पेपर – I और पेपर  – II
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षा परीक्षण

How To Apply Jharkhand JSSC Diploma Level Various Post 2023 Recruitment

JSSC Diploma Level Various Post Recruitment 2023 भर्ती में ऑनलाइन आवेदन झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को झारखण्ड JSSC की अधिकारिक वेबसाइट https://jssc.nic.in/ जाना होगा |
  • यहाँ पर दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है |
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए To Register ऑप्शन के सामने Click Here बटन पर क्लिक करना होगा |
  • भर्ती से जुडी आवश्यक पूरी जानकारी आवेदन में दर्ज करनी होगी जो कि आवेदन करने के लिए आवश्यक है |
  • आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर पढ़ लेवें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Important Links Apply Online | ऑनलाइन आवेदन महत्वपूर्ण लिंक

Jharkhand JSSC Diploma Level Various Post Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Jharkhand JSSC Diploma Level Various Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को देखें |

Jharkhand JSSC Diploma Level Various Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *