PRL Assistant & JPA Recruitment 2022

Physical Research Laboratory (PRL)

PRL Assistant 2022 Recruitment

प्रिय उम्मीदवार, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (RPL) ने असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के 17 पद पर भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी की है | सभी पात्र उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी में रूचि रखते है और PRL भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है |  वे सभी उम्मीदवार 10 सितम्बर 2022 से आवेदन प्रर्किया शुरू कर दी गई है और 15 अक्टूबर 2022 तक PRL Assistant Recruitment 2022 Apply Online के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |  

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.prl.res.in पर जाकर PRL Assistant / Junior Personal Assistant (JPA) भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

PRL Assistant

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 10 सितम्बर 2022
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 15 अक्टूबर 2022
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 16 अक्टूबर 2022
  • आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 21 अक्टूबर 2022

Exams Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि – आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ दिन पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) व आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  – 250/- रूपए जमा करना होगा |
  • अन्य सभी आरक्षित वर्ग व महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 0/- नि:शुल्क रहेगा |

Age Limit | आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष रहेगी |
  • अधिकतम आयु : 28 वर्ष रहेगी |

PRL (Physical Research Laboratory) भर्ती 2022 में नियम अनुसार आयु में छूट मिलेगी |

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

PRL भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला भर्ती 2022 में कुल 17 पद है जिनके लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

PRL Assistant 2022 Category Wise Vacancy Details | केटेगरी अनुसार पदों का विवरण

Vacancy TypeGeneralEWSOBCSCSTTotal
असिस्टेंट060102010111
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट0400101006

PRL Assistant Post Name | पद का नाम

  • सहायक /  Assistant
  • कनिष्ठ व्यक्तिगत सहायक / Junior Personal Assistant

PRL Recruitment 2022 Eligibility | शैक्षणिक योग्यता

सहायक / Assistant

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री होना चाहिए |
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए |

कनिष्ठ व्यक्तिगत सहायक / Junior Personal Assistant

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ कला / वाणिज्य / विज्ञान / प्रबंधन / कंप्यूटर एप्लीकेशन / स्नातक डिग्री होना चाहिए |
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए |
  • अंग्रेजी स्टेनोग्राफी में 60 शब्द प्रति मिनट न्यूनतम स्पीड होना चाहिए |

Selection Process | चयन प्रक्रिया

सहायक और कनिष्ठ व्यक्तिगत सहायक पदों पर चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जायेगा  |

  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षण
  • दस्तावेज सत्यापन
  • अंतिम मेरिट सूची

PRL Assistant 2022 Pay Scale | पीआरएल असिस्टेंट वेतनमान

सहायक – पे मैट्रिक्स लेवल 4 (Rs. 25,500/- से Rs. 81,100/-) न्यूनतम मूल वेतन 25,500/- प्रति माह भुगतान किया जायेगा |

कनिष्ट व्यक्तिगत सहायक – पे मैट्रिक्स लेवल 4 (Rs. 25,500/- से Rs. 81,100/-) न्यूनतम मूल वेतन 25,500/- प्रति माह भुगतान किया जायेगा |

Physical Research Laboratory 2022  Exam Pattern | भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला परीक्षा पैटर्न

PRL भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला में 200 वस्तुनिष्ठ प्रशनों की परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए 200 अंक निर्धारित किये गए है | प्रत्येक प्रशन 1 अंक का होगा, और गलत उत्तर देने पर 0.25 नकारामक अंकन किया जायेगा |

वस्तुनिष्ठ परीक्षा / समय अवधि 2 घंटे

SubjectNo. of QuestionsMax. MarksTime Duration
General English5050  120 Minutes
Quantitative Aptitude5050
General Intelligence & Reasoning Ability 5050
General Knowledge5050
Total200200

How To Apply PRL Assistant Vacancy 2022 | पीआरएल भर्ती आवेदन कैसे करें

PRL Assistant / Junior Personal Assistant 2022 भर्ती में ऑनलाइन आवेदन भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को PRL की अधिकारिक वेबसाइट www.prl.res.in जाना होगा |
  • यहाँ पर दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है |
  • अब आपको नए पंजीकरण के लिए (Opportunities / Job Vacancy) पर जाना होगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर पढ़ लेवें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

ऑनलाइन आवेदन महत्वपूर्ण लिंक –

PRL Recruitment 2022 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

PRL Recruitment Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को देखें |

PRL Recruitment Official Website – आधिकारिक वेबसाइट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *