UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 Notification

Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)

UPPSC Review Officer (RO) / Assistant Review Officer (ARO) 2023 Online Form

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 Apply Online Form

प्रिय उम्मीदवार, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ / एआरओ) के लिए 411 पदों पर भर्ती 2023 के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया है | सभी पात्र उम्मीदवार जो यूपीपीएससी आरओ / एआरओ भर्ती 2023 में रूचि रखते है और उत्तर प्रदेश की इस भर्ती में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 09 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 09 नवम्बर 2023 अंतिम तिथि तक UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 Notification के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम सेऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर UPPSC RO / ARO 2023 भर्तीके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

UPPSC RO / ARO

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 09 अक्टूबर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 09 नवम्बर 2023
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि – 09 नवम्बर 2023

Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि – अप्रैल से जून 2024 (संभावित) |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्न अनुसार |                                                                                       

  • जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  – 125/- भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी / उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 65/- भुगतान करना होगा |
  • पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 25/- भुगतान करना होगा | 

उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई चालान के माध्यम से कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

यूपीपीएससी आरओ / एआरओ भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा निम्नानुसार –

  • आयु न्यूनतम : 21 वर्ष
  • आयु अधिकतम : 40 वर्ष

UPPSC Review Officer / Assistant Review Officer पद भर्ती 2023 आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

RO / ARO उत्तर प्रदेश भर्ती 2023 में कुल 411 पद है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

UPPSC RO / ARO 2023 Vacancy Details | यूपीपीएससी आरओ / एआरओ 2023 पद विवरण

Post NameDepartmentVacancies
Review Officer (समीक्षा अधिकारी)UP Secretariat322
UP Public Service Commission09
Board of Revenue, UP03
Assistant Review Officer (सहायक समीक्षा अधिकारी)UP Secretariat40
UP Public Service Commission13
Board of Revenue, UP23
Assistant Review Officer – Account (सहायक समीक्षा अधिकारी – अकाउंट)UP Public Service Commission01
Total Vacancies411

UPPSC Recruitment 2023 Post Name | यूपीपीएससी भर्ती 2023 पद का नाम

  • Review Officer / समीक्षा अधिकारी
  • Assistant Review Officer / सहायक समीक्षा अधिकारी

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 Eligibility | यूपीपीएससी आरओ / एआरओ भर्ती 2023 पात्रता

Post NameEligibility
समीक्षा अधिकारी, विभाग उ.प्र. सचिवालय  भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री |
समीक्षा अधिकारी, विभाग यूपीपीएससीभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री |
समीक्षा अधिकारी, राजस्व मंडल अधिकारीभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री |
सहायक समीक्षा अधिकारी, विभाग उ.प्र. सचिवालयकिसी भी विषय में बैचलर डिग्री साथ में “ओ” लेवल परीक्षा उत्तीर्ण और हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट |
सहायक समीक्षा अधिकारी, राजस्व विभागकिसी भी विषय में बैचलर डिग्री साथ में “ओ” लेवल परीक्षा उत्तीर्ण और हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट |
सहायक समीक्षा अधिकारी, विभाग यूपीपीएससीकिसी भी विषय में बैचलर डिग्री साथ में “ओ” लेवल परीक्षा उत्तीर्ण और हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट |
सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा), विभाग यूपीपीएससीभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक डिग्री बी.कॉम |

UPPSC RO / ARO Exam Pattern 2023 | यूपीपीएससी आरओ / एआरओ परीक्षा पैटर्न 2023

यूपीपीएससी आरओ / एआरओ में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा आयोगित की जाती है | जिसमें उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्त्तीर्ण करने पर ही मुख्य परीक्षा 2023 के लिए योग्य होंगें | यूपीपीएससी आरओ / एआरओ प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पैटर्न 2023 का नीचे उल्लेख किया गया है |

  • यूपीपीएससी आरओ / एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगें |
  • कुल 200 अंकों के 2 पेपर होंगें |
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दिया जायेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक की नकारात्मक अंकन होगी |
UPPSC RO / ARO Pre Exam Pattern
Paper TypeSubjectNo. Of QuestionsTotal MarksTime Duration
Paper 1General Studies140140120 Minutes
Paper 2General Hindi606060 Minutes
Total200200180 Minutes
UPPSC RO / ARO Mains Exam Pattern
Paper TypeSubjectNo. Of QuestionsTotal MarksTime Duration
Paper 1General Studies120120120 Minutes
Paper 2General Hindi and Drafting
Conventional100100150 Minutes
General Vocabulary606030 Minutes
Paper 3Hindi Essay03120180 Minutes

UPPSC RO / ARO 2023 Selection Process | यूपीपीएससी आरओ / एआरओ चयन प्रक्रिया 2023

समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी UPPSC भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार से होगा |

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • टाइपिंग टेस्ट

How To Apply UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 Online Form | यूपीपीएससी आरओ / एआरओ भर्ती 2023 आवेदन फॉर्म कैसे भरें

UPPSC Review Officer / Assistant Review Officer (RO / ARO) 2023 भर्ती Notification में ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की अधिकारिक वेबसाइट http:// uppsc.up.nic.in/ पर जाना है |
  • यूपीपीएससी भर्ती के लिए OTR यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है | ध्यान दें, ओटीआर रेगिद्त्रतिओन के 72 घंटे बाद ही रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है |
  • इसीलिए पहले OTR कराना होगा उसके बाद ही आवेदन करना होगा |
  • यहाँ पर दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है |
  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (Apply) बटन पर क्लिक करना होगा |
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link | ऑनलाइन आवेदन महत्वपूर्ण लिंक

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें |

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 OTR Login – ओटीआर डैशबोर्ड लॉग इन |

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 OTR Registraion – यूपीपीएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन |

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *