UPSSSC Junior Assistant, Junior Clerk & AG III 2023 Recruitment

Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)

UPSSSC junior Assistant, Junior Clerk and Assistant Grade III Recruitment 2023

UPSSSC Junior Assistant, Clerk & AG III 2023 Online Form

प्रिय उम्मीदवार, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट ग्रेड III के 5738 पदों पर भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है | सभी पात्र उम्मीदवार जो यूपीएसएसएससी की नौकरी में रूचि रखते है और UPSSSC भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 12 सितम्बर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 03 अक्टूबर 2023 अंतिम तिथि तक UPSSSC Junior Assistant, Junior Clerk & AG III 2023 Recruitment के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |  

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.upsssc.gov.in/ पर जाकर UPSSSC Junior Assistant, Junior Clerk & AG III 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

UPSSSC Junior Assistant

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 12 सितम्बर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 03 अक्टूबर 2023
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि – 03 अक्टूबर 2023
  • आवेदन त्रुटी सुधार अंतिम तिथि – 10 अक्टूबर 2023

Exam Conduct Date

  • परीक्षा तिथि – अधिसूचना अनुसार अधिसूचित |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्न अनुसार |                                                                                                                             

  • जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  – 25/- भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 25/- भुगतान करना होगा |
  • पीएच (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 25/- भुगतान करना होगा |

उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई आई कलेक्ट या ई चालान के माध्यम से कर सकते है |

Age Limit

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष

UPSSSC Junior Assistant, Clerk & AG III भर्ती 2023 आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

No. Of Total Post

UPSSSC जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क और असिस्टेंट ग्रेड III 2023 में कुल 5738 पद है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

UPSSSC Junior Assistant, Clerk & AG III 2023 Category Wise Vacancy Details

PostGeneralEWSOBCSCSTGeneral SelectionSpecial SelectionTotal
Junior Assistant / Junior Clerk / Assistant Grade III18893267637708316812265738

UPSSSC Recruitment 2023 Post Name

  • Junior Assistant / Junior Clerk / Assistant Grade III / कनिष्ठ सहायक / कनिष्ठ लिपिक / सहायक ग्रेड III

UPSSSC Junior Assistant, Clerk & AG Grade III 2023 Eligibility

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 स्कोर कार्ड |
  • हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट |
  • NIELIT CCC परीक्षा उत्तीर्ण |
  • अधिक पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना को पढ़ें |

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 Selection Process

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2023 में निम्न चरण शामिल होंगे | जिनके अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा |

  • लिखित परीक्षा (65 अंक)
  • टाइपिंग योग्यता
  • दस्तावेज सत्यापन (उच्च योग्यता और खिलाडी के लिए 35 अंक)
  • चिकित्सा परीक्षण

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 Exam Pattern

  • परीक्षा ऑफलाइन होंगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रशन पूछे जायेंगे |
  • परीक्षा केवल 100 अंको की अयोजित की जाएगी |
  • परीक्षा का समय : 1 घंटा 30 मिनट होगा |
  • परीक्षा में ¼ अंक की निगेटिव मार्किंग होंगी |
SubjectNo. of QuestionsTotal Marks
Hindi Comprehension and Writing Ability3030
General Intelligence Test1515
General information2020
Concept of Computer and Information Technology and Contemporary Technology Developments in This Field1515
General Information Related to Uttar Pradesh2020
Total100100

How To Apply UPSSSC Junior Assistant, Clerk & AG III Recruitment 2023 Online Form

UPSSSC Junior Assistant Exam 2023 भर्ती Notification में ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट http://www.upsssc.gov.in/ पर जाना है |
  • यहाँ पर दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है |
  • अब उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (Apply) बटन पर क्लिक करना होगा |
  • बटन पर क्लिक करने के बाद भर्ती परीक्षा फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link

UPSSSC Junior Assistant 2023 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

UPSSSC Junior Assistant 2023 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें |

UPSSSC Junior Assistant 2023 Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *