IIT Jodhpur Non-Teaching Recruitment 2024 Online Form

Indian Institute of Technology Jodhpur (IIT)

IIT Jodhpur Non-Teaching Various Post Recruitment 2024 Notification

IIT Jodhpur Non-Teaching 2024 Recruitment

प्रिय उम्मीदवार, भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान जोधपुर (आईआईटी जोधपुर) ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए | आईआईटी जोधपुर ने गैर-शिक्षण विभिन्न पद भर्ती 2024 के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया है | सभी पात्र उम्मीदवार जो आईआईटी जोधपुर गैर शिक्षण भर्ती 2024 में रूचि रखते है और आईआईटी जोधपुर की इस भर्ती में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 08 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 15 जून 2024 अंतिम तिथि तक IIT Jodhpur Non-Teaching Recruitment 2024 Online Form के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम सेऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार आईआईटी जोधपुर गैर-शिक्षण भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट http://iitj.ac.in/ पर जाकर IIT Jodhpur Non Teaching Various Post 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

IIT Jodhpur

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 08 अप्रैल 2024
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 15 जून 2024
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि – 15 जून 2024

Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि  – अधिसूचना अनुसार अधिसूचित |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

आईआईटी जोधपुर गैर शिक्षण पद भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्न अनुसार |     

लेवल 10 और उससे ऊपर के पद के लिए :

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 1000/- रूपए भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 0/- नि:शुल्क रहेगा |
  • सभी श्रेणी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 0/- नि:शुल्क रहेगा |

अन्य सभी पद के लिए :

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 500/- रूपए भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 0/- नि:शुल्क रहेगा |
  • सभी श्रेणी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 0/- नि:शुल्क रहेगा |

परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

IIT जोधपुर नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा निम्नानुसार –

  • न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष (पद अनुसार)
  • अधिकतम आयु सीमा : 50 वर्ष (पद अनुसार)

आईआईटी जोधपुर गैर शिक्षण विभिन्न पद भर्ती 2024 आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान आईआईटी जोधपुर गैर शिक्षण परीक्षा 2024 में कुल 122 पद है | जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

IIT Jodhpur Non-Teaching Recruitment 2024 Post Name | आईआईटी जोधपुर गैर शिक्षण भर्ती 2024 पद नाम

  • Technical Post (Various Streem for Details Read The Notification) / तकनीकी पद (विभिन्न स्ट्रीम के लिए अधिसूचना पढ़ें)
  • Junior Assistant / कनिष्ठ सहायक
  • Deputy Registrar / उप पंजीयक
  • Deputy Registrar (Audit & Accounts) / उप रजिस्ट्रार (लेखापरीक्षा एवं लेखा)
  • Hindi Officer / हिंदी अधिकारी
  • Assistant Audit Officer / सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी
  • Superintendent / अधीक्षक
  • Manager (Facilities) / प्रबंधक (सुविधाएँ)
  • Junior Superintendent / कनिष्ठ अधीक्षक
  • Senior Assistant / वरिष्ठ सहायक

IIT Jodhpur Non-Teaching 2024 Post Wise Vacancy | आईआईटी जोधपुर गैर शिक्षण भर्ती 2024 पद अनुसार रिक्ति

Post NameNo. of Total Post
Technical Post (Various Streem for Details Read The Notification)74
Junior Assistant20
Deputy Registrar01
Deputy Registrar (Audit & Accounts)01
Hindi Officer01
Assistant Audit Officer02
Superintendent03
Manager (Facilities)01
Junior Superintendent07
Senior Assistant12

IIT Jodhpur Non-Teaching Recruitment 2024 Exam Eligibility | आईआईटी जोधपुर गैर शिक्षण भर्ती 2024 परीक्षा पात्रता विवरण

Post NameEligibility
तकनीकी पद (विभिन्न स्ट्रीम के लिए अधिसूचना पढ़ें)भारत में कसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में स्नातक / मास्टर डिग्री |
आयु सीमा : 27 से 35 वर्ष |
अधिक पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना पढ़ें |
कनिष्ठ सहायकभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंको के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री |
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष |
उप पंजीयक55% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में मास्टर डिग्री | साथ में 9 वर्ष का अनुभव |
आयु सीमा : अधिकतम 50 वर्ष |
उप रजिस्ट्रार (लेखापरीक्षा एवं लेखा)55% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में मास्टर डिग्री और साथ में 5 साल का अनुभव |
आयु सीमा : अधिकतम 50 वर्ष |
हिंदी अधिकारी55 % अंकों के साथ डिग्री स्तर पर अनिवार्य या वैकल्पिक विषय या परीक्षा के माध्यम के रूप में अंग्रेजी / हिंदी के साथ हिंदी / अंग्रेजी में मास्टर डिग्री | साथ में 5 वर्ष का अनुभव |
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष |
सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी55% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और 5 साल का अनुभव |
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष |
अधीक्षक55% अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री और 5 साल का अनुभव |
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष |
अधिक पात्रता विवरण हेतु अधिसूचना पढ़ें |
प्रबंधक (सुविधाएँ)55% अंकों और 5 साल के अनुभव के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री |
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष |
कनिष्ठ अधीक्षक55% अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री और 3 साल का अनुभव | या
55% अंकों और 5 साल के अनुभव के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री |
आयु सीमा ; अधिकतम 35 वर्ष |
वरिष्ठ सहायक55% अंकों और 3 साल के अनुभव के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री |
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष |
अधिक पात्रता विविरण हेतु अधिसूचना पढ़ें |

IIT Jodhpur Non-Teaching Recruitment 2024 Selection Process | आईआईटी जोधपुर गैर शिक्षण भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

आईआईटी जोधपुर गैर शिक्षण भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होंगे | 

  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षण / व्यक्तिगत साक्षात्कार
  • प्रमाणपत्र सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

How To Apply IIT Jodhpur Non-Teaching 2024 Online Form | आईआईटी जोधपुर गैर शिक्षण भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें

Indian Institute of Technology IIT Jodhpur Non Teaching Various Post 2024 Notification में ऑनलाइन आवेदन भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान जोधपुर (आईआईटी जोधपुर) भर्ती 2024की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है | 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान जोधपुर (आईआईटी जोधपुर) 2024 की अधिकारिक वेबसाइट http://iitj.ac.in/ पर जाना है |
  • आवेदन करने से पहले दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें | उसके बाद ही आवेदन करें |
  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए Apply For में पोस्ट चयन करके (New User) बटन पर क्लिक करना होगा |
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गयी सम्पूर्ण जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को ध्यान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link

IIT Jodhpur Non Teaching Various Post Recruitment 2024 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

IIT Jodhpur Non Teaching Various Post Recruitment 2024 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें |

IIT Jodhpur Non Teaching Various Post Recruitment Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *