ESIC Paramedical Recruitment 2023 Apply Online For 1035 Posts

Employee State Insurance Corporation (ESIC)

ESIC Paramedical Various Post Recruitment 2023 Online Form

ESIC Paramedical Recruitment 2023 Notification

प्रिय उम्मीदवार, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए विभिन्न राज्यों में पैरामेडिकल भर्ती 2023 के लिए राज्यवार विज्ञापन जारी किया है | सभी पात्र उम्मीदवार जो ईएसआईसी पैरामेडिकल भर्ती 2023 में रूचि रखते है और ESIC की इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 01 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 30 अक्टूबर 2023 अंतिम तिथि तक ESIC Paramedical Recruitment 2023 Apply Online For 1035 Posts के लिए नीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें |जैसे– रिक्त पद,अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार कर्मचारी राज्य बीमा निगम की अधिकारिक वेबसाइट http://esic.gov.in/ पर जाकर ESIC Paramedical Notification 2023 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

ESIC Paramedical

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 01 अक्टूबर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 30 अक्टूबर 2023
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि– 30 अक्टूबर 2023

Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि– अधिसूचना अनुसार अधिसूचित |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

ESIC पैरामेडिकल भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्न अनुसार |                       

  • जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  – 500/- भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 250/- भुगतान करना होगा |
  • महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 250/- भुगतान करना पड़ेगा |
  • नोट :- एससी / एसटी / पीएच / महिला उम्मीदवारों का शुल्क 250/- रूपए पार्ट-I की लिखित परीक्षा में भाग लेने के बाद बापस कर सिये जायेंगे | 

उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

ESIC Paramedical भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा निम्नानुसार –

  • आयु न्यूनतम : 18 वर्ष
  • आयु अधिकतम : 25 से 37 वर्ष (पद अनुसार)

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) पैरामेडिकल भर्ती 2023 आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

ईएसआईसी पैरामेडिकल विभिन्न पद भर्ती 2023 में कुल 1035 पद है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

ESIC Recruitment 2023 Post Name | ईएसआईसी भर्ती 2023 पद का नाम

  • ESIC Paramedical Various Post Recruitment 2023 / ईएसआईसी पैरामेडिकल विभिन्न पद भर्ती 2023

ESIC Recruitment 2023 State Wise Vacancy | ईएसआईसी भर्ती 2023 राज्यवार पद विवरण

State NameNo. of VacanciesOfficial Notification
उत्तर प्रदेश44Click Here
बिहार64Click Here
दिल्ली एनसीआर275Click Here
मध्य प्रदेश13Click Here
राजस्थान125Click Here
तमिलनाडु56Click Here
चंडीगढ़ क्षेत्र03Click Here
छत्तीसगढ़23Click Here
पंजाब29Click Here
गुजरात72Click Here
हिमाचल प्रदेश06Click Here
जम्मू और कश्मीर09Click Here
झारखण्ड17Click Here
कर्नाटक57Click Here
केरला12Click Here
महाराष्ट्र71Click Here
उत्तर पूर्व क्षेत्र10Click Here
ओडिशा28Click Here
तेलंगाना70Click Here
उत्तराखंड09Click Here
पश्चिम बंगाल42Click Here
Total1035

ESIC Paramedical Various Post 2023 Eligibility | ईएसआईसी पैरामेडिकल विभिन्न पद 2023 पात्रता

Exam NameEligibility
ESIC Paramedical Various Postभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञानं के साथ इंटरमीडिएट 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
संबधित पोस्ट के लिए डिप्लोमा / सर्टिफिकेट / डिग्री |
अधिक पात्रता विवरण हेतु अधिसूचना को पढ़ें |

ESIC Paramedical Recruitment 2023 Exam Pattern | ईएसआईसी पैरामेडिकल भर्ती 2023 परीक्षा पैटर्न

ईएसआईसी पैरामेडिकल भर्ती 2023 में परीक्षा पैटर्न में निम्न प्रकार होगा |  

  • लिखित परीक्षा अधिकतम 100 अंकों की होगी  |
  • परीक्षा के लिए अधिकतम 150 अंक निर्धारित है |
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारामक अंकन होगी |
  • लिखित परीक्षा की अवधि 120 मिनट (2 घंटे) की होगी |
  • परीक्षा का पेपर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा |  
Subject NameNo. Of QuestionsTotal Marks
Technical / Professional knowledge50100
General Awareness1010
General Intelligence2020
Arithmetic Ability220
Total100150

ESIC Paramedical Various Post 2023 Selection Process | ईएसआईसी पैरामेडिकल विभिन्न पद भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया

ESIC पैरामेडिकल 2023 भर्ती के लिए उम्मदीवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा | ईएसआईसी पैरामेडिकल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सभी चरणों में अर्हता प्राप्त करनी होगी |

  • लिखित परीक्षा
  • टाइपिंग / डेटा एंट्री टेस्ट (केवल मेडिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट पद के लिए)
  • चरण – I लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन के लिए विचार किया जायेगा |
  • मेडिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट पद के लिए , अंतिम चयन चरना- I लिखित परीक्षा और टाइपिंग / डेटा एंट्री टेस्ट में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा |

How To Apply ESIC Paramedical Various Post 2023 Online Form | ईएसआईसी पैरामेडिकल विभिन्न पद 2023 आवेदन फॉर्म कैसे भरें

Employee State Insurance Corporation (ESIC) Paramedical Various Post 2023 भर्ती Notification में ऑनलाइन आवेदन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |

  • सबसे पहले उम्मीदवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम ESIC की अधिकारिक वेबसाइट http://esic.gov.in/ पर जाना है |
  • यहाँ पर दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें |
  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (Click Here for New Registration) बटन पर क्लिक करना होगा |
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link | ऑनलाइन आवेदनमहत्वपूर्ण लिंक

ESIC Paramedical Recruitment 2023 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

ESIC Paramedical Recruitment 2023 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना राज्य अनुसार ऊपर तालिका में दी गयी है |

ESIC Paramedical Recruitment 2023 Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *