Haryana TGT Teacher Vacancy 2022

Haryana Staff Selection Commission (HSSC)

Haryana TGT Teacher Recruitment 2022

प्रिय उम्मीदवार, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के लिए 7471 पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है | जिसके लिए भर्ती 2022 का विज्ञापन जारी किया है | सभी पात्र उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी में रूचि रखते है और HSSC टीचर भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है |  वे सभी उम्मीदवार 05 अक्टूबर 2022 से आवेदन प्रर्किया शुरू हो चुकी है और 26 अक्टूबर 2022 तक Haryana TGT Teacher Vacancy 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |  

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार HSSC की अधिकारिक वेबसाइट  www.hssc.gov.in/ पर जाकर Haryana TGT Teacher भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Haryana TGT Teacher

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 05 अक्टूबर 2022
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 26 अक्टूबर 2022
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 28 अक्टूबर 2022

Exams Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि – आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ दिन पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग – अलग रहेगा |

  • पुरुष आवेदक :-  सामान्य / ईडब्ल्यूएस / अन्य राज्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  – 150/- रूपए जमा करना होगा |
  • हरियाणा रिज़र्व श्रेणी पुरुष उम्मीदवार आवेदन शुल्क – 35/- रूपए जमा करना होगा |
  • महिला आवेदक : -सामान्य / ईडब्ल्यूएस (हरियाणा) उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन शुल्क – 75/- रूपए जमा करना होगा |
  • हरियाणा रिज़र्व श्रेणी महिला उम्मीदवार आवेदन शुल्क – 18/- रूपए जमा करना होगा |
  • आवेदन शुल्क शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के माध्यम से कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष रहेगी |
  • अधिकतम आयु : 42 वर्ष रहेगी |

 HSSC TGT भर्ती 2022 में नियम अनुसार आयु में छूट मिलेगी |

Number Of Total Post | कुल पदों की संख्या

HSSC हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग TGT टीचर भर्ती 2022 में कुल 7471 पद है जिनके लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

HSSC Haryana TGT 2022 Vacancy Details | एचएसएससी टीजीटी पद विवरण

Post Name : SubjectMewat CadreRest Of Haryana
TGT  इंग्लिशNill1751
TGT होम साइंस0673
TGT म्यूजिक0110
TGT फिजिकल एजुकेशन246821
TGT आर्ट्स2601443
TGT संस्कृत212714
TGT साइंस2341297
TGT उर्दू10021
TGT हिंदी106Nill
TGT मैथ93Nill
TGT सोशल साइंस83Nill

Post Name / पद का नाम

  • हरियाणा टीजीटी टीचर / Haryana TGT Teacher

Haryana HSSC TGT Teacher 2022 Eligibility | हरियाणा टीजीटी टीचर शैक्षणिक योग्यता

एचएसएससी टीचर भर्ती में विभिन्न पदों के लिए विभिन्न प्रकार की योग्यता मांगी गई है | जो कि निम्न प्रकार से नीचे दी गई है |

  • उम्मीदवारों के पास HTET (हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा) या STET (राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा) योग्यता होना चाहिए |
  • उम्मीदवार के पास कम से कम 10वी कक्षा तक संस्कृत या हिंदी विषय होना चाहिए |
  • आवेदकों के पास पद अनुसार प्रासंगिक विशेषज्ञता में कम से कम 50% अंको के साथ स्नातक डिग्री होना चाहिए |
  • आवेदकों के पास B.Ed / D.El.Ed / Dip. प्रारंभिक शिक्षा / समकक्ष योग्यता जैसी बुनियादी शिक्षण योग्यता होनी चाहिए |

योग्यता अधिक विवरण हेतु आधिकारिक अधिसूचना को पढें |

Selection Process | चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों के चयन के लिए, पदों पर चयन के संबंध में अंकों की योजना में कुल 100 अंक शामिल होंगे | जिसमें लिखित परीक्षा के लिए 95% अंक और सामाजिक-आर्थिक मानदंड व अनुभव के लिए 5% अंक होंगे |

How To Apply Haryana TGT Teacher 2022 | हरियाणा टीजीटी टीचर भर्ती आवेदन कैसे करें

Haryana TGT Teacher Vacancy 2022 भर्ती में ऑनलाइन आवेदन हरियाणा टीजीटी टीचर भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को  Haryana TGT की अधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in/  जाना होगा |
  • यहाँ पर दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है |
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ फॉर्म भरना होगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर पढ़ लेवें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

ऑनलाइन आवेदन महत्वपूर्ण लिंक

Haryana HSSC TGT Teacher 2022 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Haryana HSSC TGT Teacher Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को देखें |

Haryana HSSC TGT Teacher Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *