Intelligence Bureau IB Recruitment 2023 Online Form

MHA Intelligence Bureau IB

IB Assistant Central Intelligence Officer Grade II / Executive Exam 2023 Recruitment

Intelligence Bureau IB ACIO 2023 Recruitment

प्रिय उम्मीदवार, गृह मंत्रालय एमएचए | इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी, ने नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सहायक केन्द्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड II / कार्यकारी परीक्षा 2023 के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी की है | सभी पात्र उम्मीदवार जो इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी 2023 में रूचि रखते है और आईबी की इस परीक्षा में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 25 नवम्बर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 15 दिसंबर 2023 अंतिम तिथि तक Intelligence Bureau IB Recruitment 2023 Online Form के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम सेऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार गृह मंत्रालय एमएचए | इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी 2023 की अधिकारिक वेबसाइट http://www.mha.gov.in/ पर जाकर Intelligence Bureau IB Recruitment 2023 Notification के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Intelligence Bureau

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 25 नवम्बर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 15 दिसंबर 2023
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि – 15 दिसंबर 2023

Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि सीबीटी – अधिसूचना अनुसार अधिसूचित  
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्न अनुसार |                   

  • जनरल / ओबीसी / / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  – 550/- भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 450/- भुगतान करना होगा |
  • महिला उम्मीदवार सभी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क – 450/- भुगतान करना होगा |

आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

आईबी इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती परीक्षा 2023-24 के लिए आयु सीमा निम्नानुसार –

  • आयु न्यूनतम : 18 वर्ष
  • आयु अधिकतम : 27 वर्ष

एमएचए इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी एसीआईओ ग्रेड II / कार्यकारी भर्ती 2023 आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

Intelligence Bureau IB  2023 में कुल 995 पद है | जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

Intelligence Bureau IB 2023 Category Wise Post | इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी 2023 श्रेणी अनुसार पद विवरण

Post NameGeneralEWSOBCSCSTTotal
MHA IB ACIO Grade II / Executive Exam377129222134133995

Intelligence Bureau IB 2023 Post Name | इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी 2023 पद नाम

  • MHA IB Assistant Central Intelligence Officer Grade II / Executive Exam 2023

Intelligence Bureau IB 2023 Eligibility | इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी 2023 पात्रता

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण |

Intelligence Bureau IB 2023 Selection Process | इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी 2023 चयन प्रक्रिया

आईबी इंटेलिजेंस ब्यूरो एसीआईओ ग्रेड II / एग्जीक्यूटिव पदों के लिए शोर्टलिस्ट होने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों अर्हता प्राप्त करनी होगी | टियर-I परीक्षा में उनके प्रदर्शन और अंकों के आधार पर, टियर-II परीक्षा के लिए शोर्टलिस्ट किया जायेगा |

उम्मीदवारों को टियर-I और टियर-II में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर टियर-III साक्षात्कार के लिए शोर्टलिस्ट किया जायेगा |

आईबी एसीआईओ ग्रेड II / कार्यकारी अधिसूचना 2023 के लिए विस्तृत चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार होगी |

  • टियर 1 – वस्तुनिष्ट प्रकार – परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जयेगा | और परीक्षा मने ¼ नकारात्मक अंकन होगा |
  • टियर 2 – वर्णात्मक प्रकार – परीक्षा में निबंध लेखन, अंग्रेजी समझ और संक्षिप्त लेखन गुजरना होगा |
  • टियर 3 – साक्षत्कार – परीक्षा में 2 चरणों उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा जिसमें व्यक्तित्व शीर्षक और मौखिक परीक्षा होगी |

Intelligence Bureau IB 2023 Exam Pattern | इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी 2023 परीक्षा पैटर्न

  • IB ACIO परीक्षा 2023 में परीक्षा दो भागो में विभाजित कि जाएगी | जिसमें आईबी एसीआईओ टियर-I वस्तुनिष्ठ प्रकार होगी | और टियर-II वर्णात्मक प्रकार से होगी |
  • टियर-I में परीक्षा में ¼ अंक कि नकारात्मक अंकन होगी | और टियर-II के लिए कोई नकारात्मक अंकन नही होगी |
IB Tier-I Exam Pattern 2023
SubjectNo. Of QuestionsMaximum MarksTime Duration
Current Affairs20201 Hour
General Studies2020
Numerical Aptitude2020
Reasoning and Logical Aptitude2020
English Language2020
Total100100
IB Tier-II Exam Pattern 2023
Essay Writing301 Hour
English Comprehension & Precis Writing20
Total50

How To Apply Intelligence Bureau IB 2023 Online Form | इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी 2023 आवेदन कैसे करें

IB Assistant Central Intelligence Officer Grade II / Executive Exam 2023 Recruitment परीक्षा Notification में ऑनलाइन आवेदन गृह मंत्रालय एमएचए | इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी 2023की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को गृह मंत्रालय एमएचए | इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी 2023 की अधिकारिक वेबसाइट http://www.mha.gov.in/ पर जाना है |
  • आवेदन करने से पहले दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें | उसके बाद ही आवेदन करें |
  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (Registration Form) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म को लॉग इन करें |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link

Intelligence Bureau IB Recruitment 2023 Apply Online – रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Intelligence Bureau IB Recruitment 2023 Login Here – लॉग इन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Intelligence Bureau IB Recruitment 2023 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें |

Intelligence Bureau IB Recruitment 2023 Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Find More Latest Update

SSC Constable GD Vacancy 2023 Online Form

NLC Graduate Executive Trainees 2023 Online Form

RCF Management Trainee Recruitment 2023 Online Form

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *