JPSC Civil Services Notification 2024 in Hindi

Jharkhand Public Service Commission (JPSC)

Jharkhand JPSC Combined Civil Service Recruitment 2024 Apply Online

JPSC Civil Services 2024 Online Form

प्रिय उम्मीदवार, झारखण्ड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने झारखण्ड लोक सेवा आयोग नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए संयुक्त सिविल सेवा के 342 पदों पर भर्ती 2024 के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया है | सभी पात्र उम्मीदवार जो जेपीएससी सिविल सर्विसेज भर्ती 2024 में रूचि रखते है और जेपीएससी की इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 01 फरवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 29 फरवरी 2024 अंतिम तिथि तक JPSC Civil Services Notification 2024 in Hindi के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम सेऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार Jharkhand JPSC Civil Services भर्ती परीक्षा की अधिकारिक वेबसाइट http://www.jpsc.gov.in/ पर जाकर Jharkhand JPSC Combined Civil Services 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

JPSC Civil Services

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 01 फरवरी 2024
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 29 फरवरी 2024 up to 5 PM
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि – 01 मार्च 2024

Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • प्रारंभिक परीक्षा तिथि –  अधिसूचना अनुसार अधिसूचित किया जायेगा |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

झारखण्ड लोक सेवा आयोग जेपीएससी सिविल सेवा भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्न अनुसार |                                                                                                 

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 100/- भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 50/- भुगतान करना होगा |

परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

झारखण्ड जेपीएससी सिविल सेवा भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा निम्नानुसार –

  • न्यूनतम आयु सीमा : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा : 35 वर्ष

झारखण्ड जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा भर्ती 2024 आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

JPSC Civil Services Examination भर्ती 2024 में कुल 342 पद है | जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

JPSC Civil Services 2024 Post Wise Vacancy | जेपीएससी सिविल सेवा 2024 पद अनुसार विवरण

Post NameTotal PostPost NameTotal Post
Deputy Collector207Police Sub-Inspector35
State Tax Officer56Jail Superintendent02
Jharkhand Education Service Category 210District Commander01
Assistant Essayist08Labour Officer14
Probation Officer06Inspector Product03

JPSC Civil Services Pre Exam 2024 Eligibility | जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 पात्रता

Exam NameEligibility
संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2024भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए |

JPSC Civil Services Pre Exam 2024 Selection Process | जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 चयन प्रक्रिया

पेपर – 1 में प्राप्त अंको को छोड़कर, मुख्य (लिखित परीक्षा) और साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी | झारखण्ड जेपीएससी 2024 परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित तीन चरण शामिल है |

  • चरण 1 – प्रारंभिक परीक्षा : वस्तुनिष्ठ प्रकार (योग्यता)
  • चरण 2 – मुख्य परीक्षा : लिखित परीक्षा (स्कोरिंग)
  • साक्षात्कार (स्कोरिंग)

JPSC Civil Services Pre Exam 2024 Exam Pattern | जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 परीक्षा पैटर्न

जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 2024 : प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सेट किये जाएंगे | परीक्षा में 200 अंकों के दो अनिवार्य पेपर शामिल होंगें | प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) के होंगें |

झारखण्ड जेपीएससी 2024 प्रारम्भिक परीक्षा पैटर्न
PapersNo. of QuestionsMarksTime Duration
सामान्य अध्ययन – I2002002 घंटे
सामान्य अध्ययन – II200200
Total400400

जेपीएससी मुख्य परीक्षा पैटर्न 2024 : पेपर I के लिए, प्रत्येक उम्मीदवार को न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करने होंगें | और यह पेपर केवल क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा | पेपर II, 3, 4, 5 और 6 में प्राप्त अंक अंतिम चयन में गिने जाएंगे |

झारखण्ड जेपीएससी 2024 मुख्य परीक्षा पैटर्न
PapersMarksTime Duration
पेपर 1 – (i) सामान्य हिंदी- 50 अंक और (ii) सामान्य अंग्रेजी- 50 अंक |1003 घंटे
पेपर 2 – भाषा और साहित्य |1503 घंटे
पेपर 3 – सामाजिक विज्ञान, जिसमें (i) इतिहास और (ii) भूगोल पर दो अलग-अलग खंड है |2003 घंटे
पेपर 4 – भारतीय संविधान और राजनीति, लोक प्रशासन और सुशासन | 2003 घंटे
पेपर 5 – भारतीय अर्थव्यवस्था, वैश्वीकरण और सतत विकास |2003 घंटे
पेपर 6 – सामान्य विज्ञान, पर्यावरण और प्रौधोगिकी विकास |2003 घंटे
Total950

How To Apply JPSC Civil Services Examination 2024 Online Form | जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 आवेदन कैसे करें

Jharkhand JPSC Combined Civil Services Pre Examination 2024 Notification में ऑनलाइन आवेदन झारखण्ड लोक सेवा आयोग भर्ती 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को झारखण्ड जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की अधिकारिक वेबसाइट http://www.jpsc.gov.in/ पर जाना है |
  • आवेदन करने से पहले दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें | उसके बाद ही आवेदन करें |
  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (Register) बटन पर क्लिक करना होगा |
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link

Jharkhand JPSC Civil Services Exam 2024 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Jharkhand JPSC Civil Services Exam 2024 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें |

Jharkhand JPSC Civil Services Exam 2024 Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *