MPPSC SET Application Form 2024 Notification

Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC)

Madhya Pradesh State Eligibility Test MPSET Exam 2024

MPPSC SET Exam 2024 Apply Online

प्रिय उम्मीदवार, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, एमपीपीएससी ने सरकारी शिक्षक की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए | मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा एमपीएसईटी 2024 के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया है | सभी पात्र उम्मीदवार जो एमपीपीएससी एसईटी परीक्षा 2024 में रूचि रखते है और एमपीपीएससी की इस पात्रता परीक्षा में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 21 मार्च 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 09 मई 2024 अंतिम तिथि तक MPPSC SET Application Form 2024 Notification के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम सेऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार एमपीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर MP State Eligibility Test SET Examination 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

MPPSC SET

MPPSC SET Exam 2024 Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 21 मार्च 2024
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 09 मई 2024  रात 12 बजे तक
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि – 09 मई 2024
  • आवेदन त्रुटी सुधार अंतिम तिथि – 11 मई 2024
  • पहली बार विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करें – 13 से 24 मई 2024
  • दूसरी बार विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन वेदन करें – 28 मई 2024 से परीक्षा से 10 दिन पहले तक |

Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि  – अधिसूचना अनुसार अधिसूचित |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

MPPSC SET Exam Application Fees | आवेदन शुल्क

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्न अनुसार |                                                                                                        

  • सामान्य / अन्य राज्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 500/- रूपए भुगतान करना होगा |
  • एमपी आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 250/- रूपए भुगतान करना होगा |
  • पोर्टल शुल्क : 40/- रूपए (अतिरिक्त) |
  • आवेदन त्रुटी सुधार शुल्क : 50/- रूपए भुगतान करना होगा |
  • पहली बार विलंब शुल्क : 3000/- रूपए भुगतान करना होगा |
  • दूसरी बार विलंब शुल्क : 25000/- रूपए भुगतान करना होगा |

परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल एमपी ऑनलाइन किओस्क और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

MPPSC State Eligibility Test SET 2024 के लिए आयु सीमा निम्नानुसार –

  • न्यूनतम आयु सीमा : 21 वर्ष |
  • अधिकतम आयु सीमा : NA |

एमपीपीएससी राज्य पात्रता परीक्षा 2024 आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

MPPSC SET Exam 2024 Exam Name | एमपीपीएससी सेट परीक्षा 2024 परीक्षा नाम

  • MP State Eligibility Test SET Exam / एम राज्य पात्रता परीक्षा, सेट परीक्षा

MPPSC SET Exam 2024 Eligibility | एमपीपीएससी सेट परीक्षा 2024 पात्रता विवरण

Post NameEligibility
MP SET Examभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण / अध्ययनरत |
अधिक पात्रता विविरण हेतु अधिसूचना को पढ़ें |

MPPSC SET Exam 2024 Subject Available | एमपीपीएससी सेट परीक्षा 2024 विषय उपलब्ध

रसायन विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, कानून, पुस्तकालय और सुचना विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय, दर्शनशास्त्र, भौतिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, राजनीतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, योग, कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग, रक्षा और सामरिक अध्ययन, संगीत, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और गृह विज्ञान |

MPPSC SET Exam 2024 Exam District | एमपीपीएससी सेट परीक्षा 2024 परीक्षा जिले का विविरण

इंदौर, जबलपुर, सागर, शहडोल, भोपाल, रीवा, उज्जैन, खरगोन, ग्वालियर, सतना, नर्मदापुरम और रतलाम |

How To Apply MPPSC SET Exam 2024 Online Form | एमपीपीएससी सेट परीक्षा 2024 आवेदन कैसे करें

Madhya Pradesh State Eligibility Test SET Examination 2024 Notification में ऑनलाइन आवेदन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) भर्ती 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को एमपीपीएससी राज्य पात्रता परीक्षा भर्ती 2024 की अधिकारिक वेबसाइट http://mppsc.mp.gov.in/ पर जाना है |
  • आवेदन करने से पहले दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें | उसके बाद ही आवेदन करें |
  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (Apply Online Link ) बाले बटन पर क्लिक करना होगा |
  • बटन क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link

MPPSC State Eligibility Test SET 2024 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

MPPSC State Eligibility Test SET 2024 Edit / Correction From – त्रुटी सुधार के लिए यहाँ क्लिक करें |

MPPSC State Eligibility Test SET 2024 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें |

MPPSC State Eligibility Test SET Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *