UPSC CAPF Assistant Commandant Recruitment 2024 Online Form

Union Public Service Commission (UPSC)

UPSC Combined Central Armed Police Force (Assistant Commandant AC) Exam 2024

Table of Contents

UPSC CAPF Assistant Commandant 2024 Apply Online

प्रिय उम्मीदवार, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए | केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीएपीएफ सहायक कमांडेंट भर्ती 2024 के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया है | सभी पात्र उम्मीदवार जो यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट एसी भर्ती 2024 में रूचि रखते है और यूपीएससी की इस भर्ती में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 26 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 14 मई 2024 अंतिम तिथि तक UPSC CAPF Assistant Commandant Recruitment 2024 Online Form के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम सेऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार UPSC सीएपीएफ सहायक कमांडेंट भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in/ पर जाकर UPSC Central Armed Police Force CAPF (AC) 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

UPSC CAPF

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 26 अप्रैल 2024
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 14 मई 2024 शाम 6 बजे तक
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि – 14 मई 2024
  • आवेदन त्रुटी सुधार अंतिम तिथि – 15 – 21 मई 2024

Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि  – 04 अगस्त 2024 |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

यूपीएससी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्न अनुसार |                                                                                                 

  • सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 200/- रूपए भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 0/- नि:शुल्क रहेगा |
  • सभी श्रेणी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 0/- नि:शुल्क रहेगा |

परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एसबीआई  नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

UPSC केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा निम्नानुसार –

  • न्यूनतम आयु सीमा : 20 वर्ष |
  • अधिकतम आयु सीमा : 25 वर्ष |

यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट (एसी) भर्ती 2024 आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

यूपीएससी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट परीक्षा 2024 में कुल 506 पद है | जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

UPSC CAPF AC Recruitment 2024 Post Name | यूपीएससी सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 पद नाम

  • Combined Central Armed Police Force (Assistant Commandant) / संयुक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट)

UPSC CAPF Assistant Commandant 2024 Post Wise Vacancy | यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट 2024 पद अनुसार रिक्ति

DepartmentBSFCRPFCISFITBPSSB
Total Post1861201005842

UPSC CAPF Assistant Commandant 2024 Exam Eligibility | यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट 2024 परीक्षा पात्रता विवरण

Post NameEligibility
संयुक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट)भारत में कसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री |
शारीरिक योग्यता |

UPSC CAPF AC 2024 Physical Eligibility Details | यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 शारीरक योग्यता विवरण

DetailsMaleFemale
Height165 cm157 cm
Chest81 – 86 cmNA
100 Meters Race16 Second18 Second
800 Meters Race3 Min 45 Second4 Min 45 Second
Long Jump3.5 Meter3 Meter
Shot Put 7.26 Kg4.5 MeterNA

UPSC CAPF Assistant Commandant 2024 Exam Pattern | यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट 2024 परीक्षा पैटर्न

यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट भर्ती 2024 के लिए परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार से नीचे दर्शाया गया है |

  • पेपर I और II अंग्रेजी पेपर को छोड़कर द्वीभाषी भाषा – हिंदी और अंग्रेजी में होंगें |
  • पेपर I के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा और पेपर II के लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा |
  • पेपर – I में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकरात्मक अंकन होगा |
  • पेपर – II एक वर्णात्मक प्रारूप के पेपर है | जिसमें सटीक लेखन, समझ घटक और अन्य संचार / भाषा कौशल शामिल है जो केवल अंग्रेजी में होंगे |
  • इस पेपर में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे जिसमें प्रश्न अंग्रेजी के साथ – साथ हिंदी में पूछे जाएंगे |
  • पेपर I क्वालीफाइंग चरण है, पेपर II केवल उन्ही अभ्यर्थियों का चेक किया जायेगा जो पेपर I पास कर लेंगे |
Paper NameTime DurationMarks
Paper- I General and Mental Ability2 घंटे250 अंक
Paper- II General Studies, Essay and Comprehension3 घंटे200 अंक
Total450 अंक

UPSC CAPF Assistant Commandant 2024 Selection Process | यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट 2024 चयन प्रक्रिया

UPSC संयुक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होंगे | 

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक परीक्षण
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

How To Apply UPSC CAPF Assistant Commandant 2024 Online Form | यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट 2024 आवेदन कैसे करें

UPSC Central Armed Police Force (Assistant Commandant) 2024 Notification में ऑनलाइन आवेदन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) भर्ती 2024की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है | 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट भर्ती 2024 की अधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in/ पर जाना है |
  • फोटो निर्देश : इस बार फोटो के लिए एक नई व्यवस्था की गयी है | अभ्यर्थी के फोटो 10 दिन से अधिक पुराना नही होना चाहिए तथा फोटो और प्रष्ठभूमि पर अभ्यर्थी का नाम और फोटो की तारीख लिखी होनी चाहिए |फोटो भी हलकी रंग में होनी चाहिए |
  • आवेदन करने से पहले दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें | उसके बाद ही आवेदन करें |
  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (New Registration) बटन पर क्लिक करना होगा |
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गयी सम्पूर्ण जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को ध्यान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link

UPSC CAPF Assistant Commandant Recruitment 2024 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

UPSC CAPF Assistant Commandant Recruitment 2024 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें |

UPSC CAPF Assistant Commandant Recruitment Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Find More Latest Jobs

UPSSSC Mandi Parishad Sachiv Grade II 2024 Online Form

UPSSSC Junior Analyst Medicine (Drugs) 2024 Online Form

MPPSC SET Application Form 2024 Notification

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *