BSF Head Constable RO/RM Recruitment 2023 Notification

BSF Head Constable

BSF Head Constable Redio Operator & Radio mechanic 2023 Recruitment

प्रिय उम्मीदवार, सीमा सुरक्षा बल BSF ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ कम्युनिकेशन सेट अप में हेड कांस्टेबल (रेडिओ ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक) भर्ती आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है जिसके लिए भर्ती 2023 की अधिसूचना जारी की है | सभी पात्र उम्मीदवार जो बीएसएफ एचसी आरओ / आरएम भर्ती में रूचि रखते है और BSF भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है |  वे सभी उम्मीदवार 24 अप्रैल 2023 से आवेदन प्रर्किया में शामिल हो सकते है और 21 मई 2023 तक BSF Head Constable RO/RM Recruitment 2023 Notification के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |  

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार BSF की अधिकारिक वेबसाइट  https://bsf.gov.in/ पर जाकर बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 22 अप्रैल 2023
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 21 मई 2023
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 21 मई 2023

Exams Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि – 4 जून 2023
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ दिन पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

  • जनरल / ओबीसी / ई डब्ल्यू एस – 100/- रूपए देय होगा |
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 0/- रूपए देय होगा |
  • सभी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क – 0/- रूपए देय होगा |

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से कर सकते है |  

Age Limit | आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष रहेगी |
  • अधिकतम आयु : 25 वर्ष रहेगी |

 BSF Head Constable RO / RM 2022 भर्ती नियम अनुसार आयु में छूट मिलेगी |

Number Of Total Post | कुल पदों की संख्या

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ / आरएम पद भर्ती 2023 में कुल 247 पद है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

BSF HS 2023 Vacancy Details |  बीएसएफ एचसी पद विवरण

CategoryGenEWSOBCSCSTTotal
HC (RO)12900161557217
HC (RM)220103040030

Post Name / पद का नाम

  • हेड कांस्टेबल HC रेडियो ऑपरेटर RO
  • हेड कांस्टेबल HC रेडियो मैकेनिक RM

BSF Head Constable RO / RM 2023 Eligibility | बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ / आरएम शैक्षणिक योग्यता

  • हेड कांस्टेबल HC रेडियो ऑपरेटर RO  –  भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 60% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा (भौतिकी / रसायन विज्ञान / गणित) के साथ या आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ 10 वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • हेड कांस्टेबल HC रेडियो मैकेनिक RM  –  भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 60% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा (भौतिकी / रसायन विज्ञान / गणित) के साथ या आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ 10 वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |

Selection Process | चयन प्रक्रिया

बीएसएफ हेड कांस्टेबल (आरओ / आरएम) भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल है |

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मापन परिक्षण (पीएमटी)
  • डिक्टेशन टेस्ट और पैराग्राफ रीडिंग टेस्ट (केवल एचसी आरओ के लिए)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परिक्षण

Physical Standards Test (PST) | शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)

TestMaleFemale
Height168 cm157 cm
Chest80-85 cmNill
Weightचिकित्सा मानकों के अनुसारचिकित्सा मानकों के अनुसार

Physical Efficiency Test (PET) | शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)

MaleFemale
1.6 किलोमीटर दौड़ 6 मिनट में800 किलोमीटर दौड़ 6 मिनट में
11 फीट लम्बी कूंद 3 चांस09 फीट लम्बी कूंद 3 चांस
3 ½ फीट ऊँची कूंद 3 चांस03 फीट ऊँची कूंद 3 चांस

How To Apply BSF Head Constable RO/RM 2023 Recruitment | बीएसएफ एचसी आरओ / आरएम् भर्ती आवेदन कैसे करें

BSF Head Constable RO/RM Recruitment 2023 भर्ती में ऑनलाइन आवेदन सीमा सुरक्षा बल भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को  BSF HC की अधिकारिक वेबसाइट https://bsf.gov.in/ जाना होगा |
  • यहाँ पर दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है |
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Apply Here बटन पर क्लिक करना होगा |
  • भर्ती से जुडी आवश्यक पूरी जानकारी आवेदन में दर्ज करनी होगी जो कि आवेदन करने के लिए आवश्यक है |
  • आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर पढ़ लेवें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

ऑनलाइन आवेदन महत्वपूर्ण लिंक

BSF Head Constable Redio Operator & Radio mechanic Apply Online – Click Here

BSF Head Constable Redio Operator & Radio mechanic Official Notification – Click Here

BSF Head Constable Redio Operator & Radio mechanic Official Website – Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *