MPESB Group II Sub Group III Various Post 2022 Online Form

Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB)

MPESB Group II Sub Group III Recruitment 2022 Notification

प्रिय उम्मीदवार, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 स्वछता परीक्षक, केमिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, लैब असिस्टेंट और अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है | सभी पात्र उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी में रूचि रखते है और एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 भर्ती में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 21 नवम्बर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 05 दिसंबर 2022 अंतिम तिथि तक MPESB Group II Sub Group III Various Post 2022 Online Form के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |  

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर MPESB Group II Sub Group III भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

MPESB Group II
MPESB Group II

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 21 नवम्बर 2022
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 05 दिसंबर 2022
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि – 05 दिसंबर 2022
  • आवेदन त्रुटी सुधार अंतिम तिथि – 29 दिसंबर 2022

Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि – 20 फरवरी 2023 |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

MPESB ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 विभिन्न पद भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क विवरण श्रेणी अनुसार |     

  • जनरल / अन्य राज्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  – 560/- भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 310/- नि:शुल्क रहेगा |

उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान अधिकृत किओस्क के माध्यम से नगत या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष

MP ESB / PEB ग्रुप-2 सब ग्रुप- 3 2022 भर्ती नियम अनुसार आयु में छूट मिलेगी |

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

MPESB ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 विभिन्न पद भर्ती 2022 में कुल 370 पद है जिनके लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

MPESB Group II Sub Group III Post Wise Category / एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 पदवार विवरण

Post CodePost NameTotalPost CodePost NameTotal
01केमिस्ट0125असिस्टेंट प्रोग्रामर01
02सेनेटरी इंस्पेक्टर0326असिस्टेंट प्रोग्रामर01
03सेनेटरी इंस्पेक्टर0227सिस्टम मेनेजर08
04सेनेटरी इंस्पेक्टर0328फिशरीज इंस्पेक्टर09
05सेनेटरी इंस्पेक्टर3029फिशरीज इंस्पेक्टर09
06केमिस्ट0430सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट05
07सेनेटरी इंस्पेक्टर2231लेबोरेटरी असिस्टेंट07
08केमिस्ट0132डेयरी पोस्ट असिस्टेंट03
09सेनेटरी इंस्पेक्टर0433जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट07
10केमिस्ट0134जूनियर डेयरी पोस्ट असिस्टेंट08
11सेनेटरी इंस्पेक्टर0335सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट03
12केमिस्ट0236डेयरी पोस्ट असिस्टेंट07
13सेनेटरी इंस्पेक्टर1937जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट14
14केमिस्ट0138सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट03
15सेनेटरी इंस्पेक्टर0439डेयरी पोस्ट असिस्टेंट08
16लेबोरेटरी असिस्टेंट1540जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट03
17केमिस्ट2141लेबोरेटरी असिस्टेंट02
18लैब असिस्टेंट0142लेबोरेटरी असिस्टेंट02
19ड्रग इंस्पेक्टर4443जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट05
20असिस्टेंट ड्रग स्पेशलिस्ट / अन्य पोस्ट3544केमिस्ट02
21असिस्टेंट केमिस्ट / अन्य पोस्ट0945सेनेटरी इंस्पेक्टर06
22असिस्टेंट माइक्रोबायोलॉजिस्ट0246जूनियर सप्लाई इंस्पेक्टर20
23असिस्टेंट प्रोग्रामर0147नापतोल इंस्पेक्टर06
24असिस्टेंट प्रोग्रामर01Total Post370 कुल पद

Post Name / पद का नाम

  • समूह-2 (उप समूह-3) स्वच्छता परीक्षक, रसायनज्ञ और अन्य समकक्ष प्रत्यक्ष और बैकलॉग पद संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022

MP ESB / PEB Group II Sub Group III 2022 Eligibility | एमपी ईएसबी / पीईबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 शैक्षणिक योग्यता

  • सम्बंधित पोस्ट में डिग्री / डिप्लोमा |

पद वार पात्रता विवरण की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को पढें |   

MPESB Group II Sub Group III 2022 Exam Pattern | एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 विभिन्न पद परीक्षा पैटर्न

MP ESB / PEB ग्रुप- 2 सब ग्रुप-3 विभिन्न पद भर्ती 2022 परीक्षा पैटर्न नीचे तालिका दिया गया है | और परीक्षा समय 3 घंटे का रहेगा, परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से होगी |

SubjectNumber of QuestionMarks
जीके, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, तर्क, विज्ञान, कंप्यूटर100100
सम्बंधित विषय100100
Total200200

MPESB Group II Sub Group III 2022 Selection Process | | एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 2022 चयन प्रक्रिया

एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 भर्ती चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरणों शामिल है |

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

How To Apply MPESB Group II Sub Group III 2022 |  एमपीईएसबी ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 भर्ती आवेदन कैसे करें

MP ESB / PEB Group 2 Sub Group 3 Variuos Post 2022 भर्ती Notification में ऑनलाइन आवेदन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MP ESB / PEB) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • यहाँ पर दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है |
  • अब उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले (प्रोफाइल पंजीयन) बनाना होगा |
  • अब पंजीयन बनने के बाद आपको यहाँ नया ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

ऑनलाइन आवेदन महत्वपूर्ण लिंक

MPESB Group II Sub Group III Various Post 2022 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

MPESB Group II Sub Group III Various Post Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को देखें |

MPESB Group II Sub Group III Various Post Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *