IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2023 Apply Online

IDBI bank Limited

IDBI Junior Assistant Manager Grade A 2023 Recruitment

IDBI Junior Assistant Manager 2023  Recruitment

प्रिय उम्मीदवार, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड IDBI ने नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आईडीबीआई बैंक पीजीडीबीएफ में प्रवेश के माध्यम से कनिष्ठ सहायक प्रबंधक की भर्ती परीक्षा 2023 – 24 के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है | सभी पात्र उम्मीदवार जो बैंक की नौकरी में रूचि रखते है और आईडीबीआई बैंक भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 15 सितम्बर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 30 सितम्बर 2023 अंतिम तिथि तक IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2023 Apply Online के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |  

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट http://www.idbibank.in/ पर जाकर IDBI Junior Assistant Manager 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

IDBI Junior Assistant

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 15 सितम्बर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 30 सितम्बर 2023
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि – 30 सितम्बर 2023

Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि – 20 अक्टूबर 2023 |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट 2023 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्न अनुसार |                

  • जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  – 1000/- भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 200/- भुगतान करना होगा |

उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड, मोबाइल वॉलेट, ईचालान के माध्यम से भुगतान कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 25 वर्ष

IDBI Junior Assistant Manager भर्ती 2023 आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

आईडीबीआई बैंक Junior Assistant Manager Grade A 2023 में कुल 600 पद है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

IDBI Junior Assistant Manager 2023 Category Wise Vacancy Details

Exam NameGeneralEWSOBCSCSTTotal
आईडीबीआई बैंक में पीजीडीबीएफ में प्रवेश के माध्यम से कनिष्ठ सहायक प्रवन्धक243601629045600

IDBI Bank Limited 2023 Post Name | आईडीबीआई बैंक लिमिटेड 2023 पद का नाम

  • Junior Assistant Manager Through Admission to IDBI Bank PGDBF / आईडीबीआई बैंक में पीजीडीबीएफ में प्रवेश के माध्यम से कनिष्ठ सहायक प्रवन्धक

IDBI Bank Assistant Manager 2023 Eligibility / आईडीबीआई बैंक सहायक प्रवन्धक 2023 शैक्षणिक योग्यता

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम अंक 55% (एससी/ एसटी/ पीएच के लिए 50% अंक) स्नातक डिग्री होना चाहिए |
  • उम्मीदवारों से कंप्यूटर में ज्ञान की अपेक्षा भी की जाती है |

IDBI Bank Assistant Manager Recruitment 2023 Selection Process | आईडीबीआई बैंक सहायक प्रवन्धक भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया

आईडीबीआई बैंक लिमिटेड सहायक कनिष्ठ प्रवन्धक भर्ती परीक्षा 2023 चयन प्रक्रिया |

  • उम्मीदवारों के चयन आईडीबीआई बैंक भर्ती में एक विशेष चयन प्रक्रिया है | चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन परीक्षा और एक साक्षात्कार परीक्षा शामिल होगा | जो उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होंगें | वे ही उम्मीदवार साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे |
  • ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी |

IDBI Recruitment 2023 Exam Pattern | आईडीबीआई भर्ती 2023 परीक्षा पैटर्न

  • ऑनलाइन परीक्षा में 4 सेक्शन शामिल होंगें |
  • ऑनलाइन टेस्ट की समयावधि 2 घंटे की होगी |
  • परीक्षा में 200 अंकों के लिए 200 वहुविकल्पीय प्रशन होंगे |
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होंगी |
SectionNo. of QuestionsTotal MarksDuration
Logical Reasoning , Data Analysis & Interpretation6060120 Minutes
English Language4040
Quantitative Aptitude4040
General / Economy  / Banking Awareness6060
Total200200

आईडीबीआई बैंक असिस्टेंट मेनेजर आवेदन पत्र में अपलोड किये जाने वाले दस्तावेज विविरण |

आवेदन में अपलोड किये जाने वाले दस्तावेजों का आकार और डायमेंशन अधिसूचना में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है | उम्मीदवारों इसके अनुसार ही दस्तावेज अपलोड करने होंगे | जिसका उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज अपलोड करते समय इसे ध्यान में रखना चाहिए |

ParametersDimensionsSize of The File
Photograph200 x 230 pixels20 kb – 50 kb
Signature140 x 60 pixels10 kb – 20 kb
Thumb Impression240x 240 pixels20 kb – 50 kb
Hand Written Declaration800 x 400 pixels50 kb – 100 kb

How To Apply for IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2023 Online Form

IDBI Junior Assistant Manager 2023 भर्ती Notification में ऑनलाइन आवेदन आईडीबीआई बैंक लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को आईडीबीआई बैंक सहायक प्रवन्धक की अधिकारिक वेबसाइट http:/ www.idbibank.in/  पर जाना है |
  • यहाँ पर दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है |
  • अब उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (Click Here for New Registration) बटन पर क्लिक करना होगा |
  • बटन पर क्लिक करने के बाद भर्ती परीक्षा फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link | ऑनलाइन आवेदन महत्वपूर्ण लिंक

IDBI Junior Assistant Manager 2023 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

IDBI Junior Assistant Manager 2023 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें |

IDBI Junior Assistant Manager 2023 Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *