MPPSC State Service Exam (SSE) 2023 Recruitment

Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC)

Madhya Pradesh State Services Commission Examination 2023

MPPSC State Service Exam 2023 Online Form

प्रिय उम्मीदवार, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राज्य सेवा परीक्षा एसएसई के 227 पद भर्ती परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है | सभी पात्र उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी में रूचि रखते है और एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 22 सितम्बर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 21 अक्टूबर 2023 अंतिम तिथि तक MPPSC State Service Exam (SSE) 2023 Recruitment के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |  

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक आयोग की अधिकारिक वेबसाइट http://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर MPPSC State Service Exam 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

MPPSC State Service

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 22 सितम्बर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 21 अक्टूबर 2023
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि – 21 अक्टूबर 2023
  • त्रुटी सुधार अंतिम तिथि – 23 अक्टूबर 2023

Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि प्रारंभिक – 17 दिसंबर 2023 |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्न अनुसार |                                                                                                          

  • जनरल / अन्य राज्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  – 500/- भुगतान करना होगा |
  • मध्य प्रदेश आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 250/- भुगतान करना होगा |
  • सभी उम्मीदवारों के लिए पोर्टल शुल्क – 40/- अतिरक्त होगा |
  • त्रुटी सुधार शुल्क – 50/- भुगतान करना होगा |

उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एमपी ऑनलाइन के माध्यम से नगद भुगतान कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 33 वर्ष (वर्दीधारी पद के लिए)
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष (अन्य पद के लिए)

MPPSC State Service Examination भर्ती 2023 आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग State Service Examination SSE 2023 में कुल 227 पद है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

MPPSC State State Service Exam  2023 Category Wise Vacancy Details

Exam NameGeneralEWSOBCSCSTTotal
State Service Exam 20237022553644227

MPPSC 2023 Post Name | एमपीपीएससी 2023 पद का नाम

  • State Service Exam / राज्य सेवा परीक्षा

MPPSC State Service Exam 2023 Eligibility / एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 शैक्षणिक योग्यता

State Service Exam / राज्य सेवा परीक्षा – भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्तारीम में स्नातक डिग्री |

MPPSC State Service Exam 2023 Post-Wise Vacancy Details

Post NameNo. Of Post
State Administrative Service Deputy District Magistrate / राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला मजिस्ट्रेट27
Additional Assistant Development / अतिरिक्त सहायक विकास17
Naib Tehsildar / नायब तहसीलदार03
Chief Municipal Officer / मुख्य नगर पालिका अधिकारी17
Deputy Superintendent Of Police / पुलिस उपाधीक्षक22
Development Block Officer / विकास खंड अधिकारी16
Excise Sub inspector / एक्साइज सब इंस्पेक्टर03
Co Operative Inspector / सहकारिता निरीक्षक122

MPPSC State Service Exam Recruitment 2023 Selection Process | एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) भर्ती परीक्षा 2023 चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल है |

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज सत्यापन

MPPSC State Service Exam 2023 Recruitment Exam Center | एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 भर्ती परीक्षा शहर

MPPSC State Service Center

How To Apply MPPSC State Service Examination 2023 Online Form

Madhya Pradesh PSC State Service Exam 2023 भर्ती Notification में ऑनलाइन आवेदन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC की अधिकारिक वेबसाइट http:/ mppsc.mp.gov.in / पर जाना है |
  • यहाँ पर दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है |
  • अब उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (I Accept) बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद भर्ती परीक्षा फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link | ऑनलाइन आवेदन महत्वपूर्ण लिंक

MPPSC State Service Exam 2023 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

MPPSC State Service Exam 2023 Login – लॉग इन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

MPPSC State Service Exam 2023 Edit Form – त्रुटी सुधार करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

MPPSC State Service Exam 2023 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें |

MPPSC State Service Exam 2023 Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *