UPSSSC Forest Guard and Wild Life Guard 2023 Online Form

Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)

UPSSSC Forest Guard & Wild Life Guard Recruitment 2023 Mains Exam

UPSSSC Forest Guard and Wild Life Guard 2023  Recruitment

प्रिय उम्मीदवार, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए फारेस्ट गार्ड / वाइल्ड लाइफ गार्ड के 709 पदों भर्ती परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है | सभी पात्र उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी में रूचि रखते है और यूपीएसएसएससी फारेस्ट गार्ड / वाइल्ड लाइफ गार्ड भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 20 सितम्बर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 10 अक्टूबर 2023 अंतिम तिथि तक UPSSSC Forest Guard And Wild Life Guard 2020 Online Form के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |  

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकर UPSSSC Forest Guard / Wild Life Guard 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

UPSSSC Forest Guard

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 20 सितम्बर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 10 अक्टूबर 2023
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि – 10 अक्टूबर 2023
  • त्रुटी सुधार अंतिम तिथि – 17 अक्टूबर 2023

Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि – अधिसूचना अनुसार |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

यूपीएसएसएससी फारेस्ट गार्ड / वाइल्ड लाइफ गार्ड भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुल्क विवरण अनुसार |                                                                                                                             

  • जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  – 25/- भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी / पीएच (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 25/- भुगतान करना होगा |

उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और और ई चालान के माध्यम से कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष 

UPSSSC Forest Guard / Wild Life Guard भर्ती 2023 आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC Forest Guard / Wild Life Guard 2023 में कुल 709 पद है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

UPSSSC Forest Guard / Wild Life Guard 2023 Category Wise Vacancy Details

Post NameGeneralEWSOBCSCSTTotal
Forest Guard333699718905693
Wild Life Guard08010403016

UPSSSC 2023 Post Name | यूपीएसएसएससी 2023 पद का नाम

  • Forest Guard / वनरक्षक
  • Wild Life Guard / वन्य जीव रक्षक

UPSSSC Forest Guard / Wild Life Guard 2023 Eligibility / यूपीएसएसएससी फारेस्ट गार्ड / वाइल्ड लाइफ गार्ड 2023 शैक्षणिक योग्यता

Post NameEligibility
Forest Guard / वनरक्षकयूपीएसएसएससी पीईटी 2022 स्कोर कार्ड भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण |
Wild Life Guard / वन्य जीव रक्षकयूपीएसएसएससी पीईटी 2022 स्कोर कार्ड भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण |

UPSSSC Forest Guard / Wild Life Guard 2023 Recruitment Physical Eligibility

TypeCategoryHeightChestRunningWeight
MaleGen / OBC / SC168 cms84 cms25 Km in 4 Hours With 10KG WeightNA
ST160 cms82 cms
FemaleGen / OBC / SC152 cmsNA14 Kmin 4 HoursWeight: 45 to 58 KG
ST147 cmsNA

UPSSSC Forest Guard & Wild Life Guard 2023 Selection Process | यूपीएसएसएससी फारेस्ट गार्ड & वाइल्ड लाइफ गार्ड 2023 चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) भर्ती परीक्षा 2023 चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल है |

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

How To Apply UPSSSC Forest Guard & Wild Life Guard 2023 Online Form

UPSSSC Forest Guard & Wild Life Guard 2023 भर्ती Notification में ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC की अधिकारिक वेबसाइट http:/upsssc.gov.in/  पर जाना है |
  • यहाँ पर दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है |
  • अब उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (Apply) बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद भर्ती परीक्षा फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link | ऑनलाइन आवेदन महत्वपूर्ण लिंक

UPSSSC Forest Guard / Wild Life Guard 2023 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

UPSSSC Forest Guard / Wild Life Guard 2023 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को देखें |

UPSSSC Forest Guard / Wild Life Guard 2023 Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *