UPSC Geo-Scientist Exam 2024 Apply Online

Union Public Service Commission (UPSC)

UPSC Combined Geo-Scientist CGSE Recruitment 2024

UPSC Geo-Scientist Exam 2024 Recruitment

प्रिय उम्मीदवार, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है | सभी पात्र उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी में रूचि रखते है और यूपीएससी संयुक्त भूविज्ञानी/वैज्ञानिक परीक्षा भर्ती में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 20 सितम्बर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 10 अक्टूबर 2023 अंतिम तिथि तक UPSC Geo-Scientist Exam 2024 apply Online के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |  

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार संघ लोक सेवा योग की अधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in/ पर जाकर UPSC Geo Scientist Exam 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

UPSC Geo-Scientist

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 20 सितम्बर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 10 अक्टूबर 2023
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि – 10 अक्टूबर 2023
  • त्रुटी सुधार अंतिम तिथि – 11-17 अक्टूबर 2023

UPSC Geo-Scientist Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • प्री परीक्षा तिथि – 18 फरबरी  2024
  • मुख्य परीक्षा तिथि – 22 जून 2024
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

यूपीएससी Geo-Scientist परीक्षा भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क विवरण श्रेणी अनुसार |          

  • जनरल / ओबीसी / उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  – 200/- भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी / पीएच / उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 0/- निःशुल्क होगा |
  • सभी महिला उम्म्दावारों के लिए आवेदन शुल्क – 0/- निःशुल्क होगा |

उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और विभिन्न स्टेट बैंक और ई चालान के माध्यम से कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 32 वर्ष
  • 01-01-2023 के अनुसार  

UPSC Geo-Scientist परीक्षा 2024 भर्ती आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

संघ लोक सेवा आयोग UPSC Geologist 2024 में कुल 56 पद है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

UPSC Geo-Scientist 2024 Vacancy Details | यूपीएससी भू-वैज्ञानिक 2024 पद विवरण

SI NoPost NameTotal
1Geologist, Group A34
2Geophysicist, Group A01
3Chemist, Group A13
4Scientist ‘B’(Hydrogeology), Group A04
5Scientist ‘B’ (Chemical), Group A02
6Scientist ‘B’ (Geophysics), Group A02

UPSC Geo-Scientist Examination 2024 Eligibility / एसएससी सीपीयू एसआई 2023 ऑनलाइन फॉर्म शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवारों के पास पीजी (सम्बंधित पोस्ट) होना चाहिए |
  • अधिक योग्यता विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना को देखें |

UPSC Geo-Scientist Exam 2024 Selection Process | यूपीएससी भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2024 चयन प्रक्रिया

संघ लोक सेवा आयोग भू-वैज्ञानिक भर्ती परीक्षा 2024 चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल है |

  • स्टेज I – पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा: यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे | जिनके कुल अंक 400 होंगे |
  • स्टेज II – दूसरा चरण मुख्य परीक्षा: यह चरण वर्णात्मक प्रकृति का होगा | यह चरना 600 अंको का होगा |
  • स्टेज III – अंतिम चरण व्यक्तित्व परीक्षण: उपरोक्त सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को 200 अंको के साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा |

How To Apply UPSC Geo-Scientist Exam 2024 Online Form | यूपीएससी भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2024 भर्ती आवेदन कैसे करें

UPSC Geo Scientist Exam 2024 भर्ती Notification में ऑनलाइन आवेदन संघ लोक सेवा आओग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को संघ लोक सेवा आयोग UPSC की अधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in/  पर जाना है |
  • यहाँ पर दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है |
  • अब उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (New Registration) बटन पर क्लिक करना होगा |
  • रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के बाद भर्ती परीक्षा फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link | ऑनलाइन आवेदन महत्वपूर्ण लिंक

UPSC Geo Scientist Exam 2024 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

UPSC Geo Scientist Exam Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को देखें |

UPSC Geo Scientist Exam Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *