RPF Constable SI Recruitment 2024 Online Form

Railway Protection Force (RPF)

RRB Railway RPF Constable & Sub Inspector SI Recruitment 2024 Notification

Table of Contents

RPF Constable & SI Recruitment 2024 Online Form

प्रिय उम्मीदवार, भारतीय रेलवे (रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ) ने रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए | आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर एसआई भर्ती 2024 के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया है | सभी पात्र उम्मीदवार जो रेलवे आरपीएफ भर्ती 2024 में रूचि रखते है और रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ की इस भर्ती में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 15 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 14 मई 2024 अंतिम तिथि तक RPF Constable SI Recruitment 2024 Online Form के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम सेऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार RRB Railway RPF भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट http://rpf.indianrailway.gov.in/ पर जाकर RRB Railway Protection Force RPF 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

RPF Constable

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 15 अप्रैल 2024
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 14 मई 2024
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि – 14 मई 2024
  • आवेदन त्रुटी सुधार अंतिम तिथि – 15 से 24 मई 2024

Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • परीक्षा तिथि  – अधिसूचना अनुसार अधिसूचित |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

भारतीय रेलवे आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्न अनुसार |                

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 500/- रूपए भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 250/- रूपए भुगतान करना होगा |
  • सभी श्रेणी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 250/- रूपए भुगतान करना होगा |
  • सभी उम्मीदवार त्रुटी सुधार आवेदन शुल्क : 250/- रूपए भुगतान करना होगा |
  • रिफंड – परीक्षा में शामिल होने के बाद | रिफंड के लिए जो शुल्क तय किया गया है, वह वापस कर दिया जायेगा |

परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग और यूपीआई के माध्यम से कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

RPF रेलवे भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा निम्नानुसार –

  • RPF कांस्टेबल आयु सीमा : 18 से 28 वर्ष तक |
  • RPF सब इंस्पेक्टर एसआई आयु सीमा : 20 से 28 वर्ष तक |

रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ भर्ती 2024 आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

रेलवे सुरक्षा बल RPF भर्ती परीक्षा 2024 में कुल 4660 पद है | जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

RPF Railway Recruitment 2024 Post Name | आरपीएफ रेलवे भर्ती 2024 पद नाम

Post NameTotal Post
RPF Sub Inspector SI452
RPF Constable4208

RPF Constable & SI Recruitment 2024 Category Wise Details | आरपीएफ कांस्टेबल & एसआई भर्ती 2024 श्रेणी अनुसार विवरण

RPF Constable Vacancy 2024
CategoryMaleFemale
UR1450256
OBC966170
EWS35763
SC53695
ST26847
Total3577631
RPF SI Vacancy 2024
CategoryMaleFemale
UR15728
OBC10418
EWS3807
SC5710
ST2805
Total38468

RPF Constable & SI Recruitment 2024 Eligibility | आरपीएफ कांस्टेबल & एसआई भर्ती 2024 पात्रता विवरण

Post NameEligibility
RPF Constableभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
RPF Sub Inspector SIभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री |

RPF Constable & SI Recruitment 2024 Physical Eligibility | आरपीएफ कांस्टेबल & एसआई भर्ती 2024 शारीरिक पात्रता विवरण

CategoryMaleFemale
Gen/OBCSC/STGen/OBCSC/ST
Height CMS165 CMS160 CMS157 CMS152 CMS
1600 Meter Run Constable5 Minutes 45 Second5 Minutes 45 SecondNANA
1600 Meter Run Sub Inspector SI6 Minutes 30 Second6 Minutes 30 SecondNANA
800 Meter Run ConstableNANA3 Minutes 40 Second3 Minutes 40 Second
800 Meter Run Sub Inspector SINANA4 Minutes4 Minutes
Long Jump Constable14 Feet14 Feet9 Feet9 Feet
Long Jump Sub Inspector SI12 Feet12 Feet9 Feet9 Feet
High Jump Constable4 Feet4 Feet3 Feet3 Feet
High Jump Sub Inspector SI3 Feet 9 Inch3 Feet 9 Inch3 Feet3 Feet

RPF Constable & SI Recruitment 2024 Exam Pattern | आरपीएफ कांस्टेबल & एसआई भर्ती 2024 परीक्षा पैटर्न

रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर एसआई दोनों पदों के लिए परीक्षा पैटर्न 120 प्रश्नों के साथ समान होगा | लेकिन दोनों पदों के प्रश्न पत्रों के स्तर भिन्न होंगे | कांस्टेबल पदों के लिए पूछे गए प्रश्नों का स्तर (10वीं) स्तर का होगा | और एसआई पदों के लिए प्रश्न पत्र स्नातक स्तर का होगा | परीक्षा का पैटर्न विस्तार से नीचे तालिका में दिया गया है |

  • परीक्षा : आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई पदों के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित आयोजित होगी |
  • समय अवधि : कंप्यूटर आधारित टेस्ट पूरा करने के लिए 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) दिया जायेगा |
  • नकारात्मक अंकन : परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर दिए जाने पर 1/3 अंक काट लिया जायेगा |
  • प्रश्नों के प्रकार : परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार / वहुविकल्पीय प्रकार के होंगे |
SectionsNo. Of QuestionsMaximum MarksTime Duration
General Awareness505090 Minutes
Arithmetic3535
General Intelligence & Reasoning3535
Total120120 

RPF Constable & SI Recruitment 2024 Selection Process | आरपीएफ कांस्टेबल & एसआई भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों को उत्तीर्ण करना होगा |  

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
  • शारीरक माप परीक्षण (पीएमटी)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

How To Apply RPF Constable & SI 2024 Online Form | आरपीएफ कांस्टेबल & एसआई 2024 आवेदन कैसे करें

Railway Protection Force RPF Constable & SI 2024 Notification में ऑनलाइन आवेदन रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल & एसआई भर्ती 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को आरपीएफ कांस्टेबल & एसआई भर्ती 2024 की अधिकारिक वेबसाइट http://rpf.indianrailway.gov.in/ पर जाना है |
  • आवेदन करने से पहले दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें | उसके बाद ही आवेदन करें |
  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (Apply बटन में  Create An Account) पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड से आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link

RPF Constable & SI Recruitment 2024 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

RPF Constable Recruitment 2024 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें |

RPF Sub Inspector SI Recruitment 2024 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें |

RPF Constable & SI Recruitment Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *