SSC CHSL 2024 Apply Online For 3712 Post

Staff Selection Commission (SSC)

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL Examination 2024

SSC CHSL Recruitment 2024 Online Form

प्रिय उम्मीदवार, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए | एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (सीएचएसएल) भर्ती 2024 के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया है | सभी पात्र उम्मीदवार जो एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 में रूचि रखते है और कर्मचारी चयन आयोग की इस सीएचएसएल भर्ती में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 08 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 07 मई 2024 अंतिम तिथि तक SSC CHSL 2024 Apply Online For 3712 Post के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम सेऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार Staff Selection Commission SSC भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट http://ssc.gov.in/ पर जाकर SSC Combined Higher Secondary Level 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

SSC CHSL

Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 08 अप्रैल 2024
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 07 मई 2024
  • आवेदन भुगतान अंतिम तिथि – 07 मई 2024
  • आवेदन त्रुटी सुधार अंतिम तिथि – 07 मई 2024

Exam Conduct Date | परीक्षा आयोजन तिथि

  • ऑनलाइन परीक्षा तिथि पेपर I  –  जून / जुलाई 2024 |
  • ऑनलाइन परीक्षा तिथि पेपर II  – अधिसूचना द्वारा अधिसूचित |
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध – परीक्षा से कुछ समय पहले |

Application Fees | आवेदन शुल्क

कर्मचारी चयन आयोग SSC CHSL भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्न अनुसार |  

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 100/- रूपए भुगतान करना होगा |
  • एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 0/- नि:शुल्क शुल्क रहेगा |
  • सभी श्रेणी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 0/- नि:शुल्क शुल्क रहेगा |

परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है |

Age Limit | आयु सीमा

SSC CHSL भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा निम्नानुसार –

  • न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा : 27 वर्ष

एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा भर्ती 2024 आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

कर्मचारी चयन आयोग SSC CHSL भर्ती परीक्षा 2024 में कुल 3712 पद है | जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

SSC CHSL Recruitment 2024 Post Name | एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 पद नाम

  • Lower Division Clerk LDC / Junior Secretariat Assistant JSA
  • Postal Assistant PA / Sorting Assistant
  • Data Entry Operator (DEOs)

SSC CHSL Recruitment 2024 Eligibility | एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 पात्रता विवरण

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |

SSC CHSL Recruitment 2024 Exam Pattern | एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 परीक्षा पैटर्न

SSC CHSL भर्ती 2024 दो स्तरों में आयोजित की जाएगी | नवीनतम पैटर्न के अनुसार, दोनों स्तरों में कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं शामिल होंगी | टियर I और टियर II में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार अंतिम चयन के लिए पात्र होंगे | अंतिम मेरिट में केवल एसएससी सीएचएसएल टियर II अंक ही गिने जाएंगे |

एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर I परीक्षा में 60 मिनट में 100 प्रश्न हल करने का समय दिया जायेगा | जो 200 अंकों के होंगे | परीक्षा में शामिल विषयों को नीचे तालिका में दिखाया गया है |

  • परीक्षा वहुबिकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी |
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे |
  • टियर I परीक्षा में सभी अनुभागों में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नकारात्मक अंकन होगा |
  • टियर I में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को सामान्य कर दिया जायेगा |
  • कोई भी अनुभागीय कट-ऑफ नही होगा |
  • दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की समय अवधि 80 मिनट होगी |      

Exam Pattern Tier I

SectionsSubjectNo. Of QuestionsMaximum MarksTime Duration
1General Intelligence255060 Minutes
2General Awareness2550
3Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)2550
4English Language (Basic Knowledge)2550
 Total100200 

Exam Pattern Tier II

जो उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल टियर I परीक्षा में कट-ऑफ को पार कर लेंगे | उन्हें एसएससी सीएचएसएल टियर II परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा | टियर II परीक्षा के परीक्षा पैटर्न में 2 सत्र शामिल है | जिन्हें तीन खंडो में विभाजित किया गया है | टियर II परीक्षा पैटर्न नीचे तालिका में दिया गया है |

SessionSubjectNo. Of QuestionsMaximum MarksTime Duration
ISection – I
Module-I : Mathematical Abilities
Module-II : Reasoning and General Intelligence.
30
30
Total = 60
60*3 = 1801 Hour For Each Section
Section – II
Module-I : English Language and Comprehension Module-II : General Awareness.
40
20
Total = 60
60*3 = 180
Section – III
Module-I : Computer Knowledge Module.
1515*3 = 4515 Minutes
IISection – III
Module-II : Skill Test / Typing Test Module.
Part A : Skill Test for DEOs in Department / Ministry 15 Minutes
Part B : Skill Test for DEOs Except in Department / Ministry 15 Minutes
Part C : TypingTest for LDC / JSA 10 Minutes

SSC CHSL Recruitment 2024 Selection Process | एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को टियर-I और टियर-II परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा |  

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा टियर-I
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा टियर-II
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

How To Apply SSC CHSL 2024 Online Form | एसएससी सीएचएसएल 2024 आवेदन कैसे करें

SSC Combined Higher Secondary Level 2024 Notification में ऑनलाइन आवेदन कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 की अधिकारिक वेबसाइट http://ssc.gov.in/ पर जाना है |
  • आवेदन करने से पहले दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें | उसके बाद ही आवेदन करें |
  • एसएससी लाइव फोटो निर्देश : उम्मीदवार को एक लाइव फोटो लेना होगा जिसके लिए एक वेबकैम की आवश्यकता होगी | लाइव फोटो में बैकग्राउंड लाइट होना चाहिए | और उम्मीदवार की दोनों आंखे खुली होनी चाहिए और उम्मीदवार की फोटो बिलकुल सही और सीधा होना चाहिए |
  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (Continue) विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड से आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link

SSC CHSL Recruitment 2024 Apply Online – रजिस्ट्रेशन | लॉग इन |

SSC CHSL Recruitment 2024 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें |

SSC CHSL Recruitment Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Find More Latest Job

SECR Railway Apprentice Online Form 2024 For 1113 PostClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *