SECR Railway Apprentice Online Form 2024 For 1113 Post

Railway Recruitment Cell RRC (SECR)

South East Central Railway SECR Act Apprentices Recruitment 2024

SECR Railway Apprentice 2024 Online Form

प्रिय उम्मीदवार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एसईसीआर ने रेलवे अपरेंटिस भर्ती का इन्तजार कर रहे | उन उम्मीदवारों के लिए एसईसीआर विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया है | सभी पात्र उम्मीदवार जो एसईसीआर विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2024 में रूचि रखते है और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इस अपरेंटिस भर्ती में शामिल होना चाहते है | वे सभी उम्मीदवार 02 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 01 मई 2024 अंतिम तिथि तक SECR Railway Apprentice Online Form 2024 For 1113 Post के लिएनीचे दी गई सीधे लिंक के माध्यम सेऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा पड़ें उसके बाद ही आवेदन करें | जैसे – रिक्त पद, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है | जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है | उम्मीदवार SECR Railway Act Apprentice भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट http://secr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर South East Central Railway Act Apprentice 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

SECR Railway Apprentice

SECR Railway Apprentice 2024 Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 02 अप्रैल 2024
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 01 मई 2024
  • आवेदन पूर्ण अंतिम तिथि – 01 मई 2024

SECR Railway Apprentice 2024 Application Fees | आवेदन शुल्क

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे SECR अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्न अनुसार |                                                                                                                  

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : NA |
  • एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : NA |
  • सभी श्रेणी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : NA |

Age Limit | आयु सीमा

SECR दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा निम्नानुसार –

  • न्यूनतम आयु सीमा : 15 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा : 24 वर्ष

रेलवे भर्ती सेल आरआरसी रायपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एसईसीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 आयु में छूट नियमानुसार लागू है |

SECR Railway Apprentice 2024 No. Of Total Post | कुल पदों की संख्या

SECR Railway Act Apprentice भर्ती 2024 में कुल 1113 पद है | जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |

SECR Railway Apprentice 2024 Division / Unit Wise Vacancy | एसईसीआर रेलवे अपरेंटिस 2024 डिवीज़न / यूनिट अनुसार विवरण

Division Unit NameTotal PostDivision Unit NameTotal Post
DRM Office, Raipur Division844Wagon Repair Shop, Raipur269

SECR Railway Apprentice Recruitment 2024 Selection Process | एसईसीआर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे SECR अपरेंटिस भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया में मैट्रिक और आईटीआई दोनों परीक्षाओं में प्रपात अंको के प्रतिशत के आधार पर किया जायेगा | चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के समय चिकित्सा प्रमाणपत्र लाने की सलाह दी जाती है |  

  • मेरिट सूची
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

How To Apply SECR Railway Act Apprentice 2024 Online Form | एसईसीआर रेलवे एक्ट अपरेंटिस 2024 आवेदन कैसे करें

South East Central Railway SECR Act Apprentice 2024 Notification में ऑनलाइन आवेदन एसईसीआर एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दी गई है | आप चाहें तो नीचे दिए गये सभी चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन कर आवेदन कर सकते है |  

  • सबसे पहले उम्मीदवार को एसईसीआर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 की अधिकारिक वेबसाइट http://secr.indianrailways.gov.in/ पर जाना है |
  • आवेदन करने से पहले दिए गये भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें | उसके बाद ही आवेदन करें |
  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए (Register as a Candidate) विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले एक बार पूर्वअवलोकन करें और सभी कॉलम को धयान से जरुर देखें |
  • अब अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है | अंतिम जमा फॉर्म का प्रिंट आउट लें |

Apply Online Important Link

SECR Railway Act Apprentice Recruitment 2024 Apply Online – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

SECR Railway Act Apprentice Recruitment 2024 Official Notification – आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें |

SECR Railway Act Apprentice Recruitment Official Website – आधिकारिक वेबसाइट |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *